(Mahendragarh News) नारनौल। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती के दिशा-निर्देश पर अवैध खनन पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। शनिवार रात अवैध खनन करने वाले को खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामारी करते हुए नांगल चौधरी क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर बंद किया है।
ट्रैक्टर चालक मौका पाकर फरार
दरअसल शनिवार रात को खनन तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम निगरानी के लिए गांव गोलवा की पहाड़ियों में पहुंची। यहां पर उन्होंने एक ट्रैक्टर ट्राली को अवैध पत्थर की ढुलाई करते पाया। संयुक्त टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौका पाकर फरार हो गया। टीम ने उसकी काफी दूर तक पीछा किया लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर गायब हो गया।
जिला खनन इंजीनियर डॉ. राजेश ने बताया कि महेंद्रगढ़ जिला खनिज बाहुल्य क्षेत्र है। ऐसे में उपायुक्त द्वारा गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स लगातार फील्ड में उतरकर अवैध खनन में संलिप्त नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग जगह के लिए अलग-अलग टीमें लगातार छापामार करवाई कर रही है। जिला में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा क्रेशर एरिया का भी लगातार दौरा किया जा रहा है। अगर किसी भी क्रेशर पर अवैध पत्थर मिलता है तो तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पैदल स्कूल जा रही छात्रा को डंपर ने टक्कर मारकर किया घायल
यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro इन बेहतरीन फीचर्स के अलावा कैमरा है बहुत खास