- वन विभाग की टीम ने किया ट्रैक्टर ट्राली का 10 किलोमीटर तक पीछा
(Mahendragarh News) सतनाली। सतनाली क्षेत्र के गांवों से होकर गुजर रही अरावली पर्वत श्रृंखला पर प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गांव डिगरोता, नांगल माला, बारड़ा, जेरपुर सहित अन्य गांवों में पहाड़ी की तलहटी से ट्रैक्टर व जेसीबी की सहायता से अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। अवैध खनन द्वारा पत्थर सतनाली, लोहारू, बाढड़ा क्षेत्रों में ट्रैक्टरों द्वारा सप्लाई किया जा रहा है।
अवैध खनन माफिया का आतंक इस कदर है कि ये पुलिस व विभग की कार्रवाई से बचने के लिए लोगों की जान जोखिम में डालने तक से पीछे नहीं हट रहे। ऐसा ही वाकया बुधवार सुबह पांच बजे देखने को मिला जब वन विभाग के आरओ व उनकरी टीम द्वारा अवैध खनन से भरकर लाई जा रही ट्रैक्टर ट्राली का पीछा करना शुरू किया तो ट्रैक्टर ट्राली चालक ने कार्रवाई से बचने व वन विभाग की गाड़ी को रोकने के लिए कस्बे की मुख्य मार्केट के बीचोंबीच सडक़ पर ही ट्रैक्टर ट्राली से पत्थर डालने शुरू कर दिए तथा मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर ट्राली सहित फरार हो गया।
ट्रैक्टर ट्राली चालक ने मार्केट के बीचो बीच करीब 200 मीटर दूरी तक ट्राली से पत्थर खाली कर दिए
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग के आरओ चंद्रगुप्त व उनकी टीम को नांवा के कच्चे रास्ते पर बने अंडरपास से होकर ट्रैक्टर ट्राली जो अवैध खनन करके लाई जा रही थी दिखाई दी। इस पर टीम ने ट्रैक्टर ट्राली का पीछा किया। ट्रैक्टर ट्राली चालक ने अपने ट्रैक्टर को तेज गति से भगाते हुए कस्बे के मुख्य बाजार, कपड़ा मार्केट होते हुए खोखा मार्केट से निकालने का प्रयास किया। टीम को पीछा करते देख ट्रैक्टर ट्राली चालक ने मार्केट के बीचो बीच करीब 200 मीटर दूरी तक ट्राली से पत्थर खाली कर दिए ताकि टीम उसका पीछा न कर सके।
अवैध खनन करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की
इसके बावजूद भी टीम ने समसावास अंडरपास तक ट्राली का पीछा किया परंतु ट्रैक्टर चालक ट्राली लेकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। वहीं घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों व वाहन चालकों में खासा रोष देखा गया तथा मार्ग के बीचों बीच पत्थर बिखरे होने से वाहनों व राहगीरों को आवागमन के दौरान परेशानी उठानी पड़ी। स्थानीय ग्रामीणों व सामाजिक संगठनों ने अवैध खनन करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वन विभाग के रेंज ऑफिसर चंद्रगुप्त ने बताया कि मंगलवार को उनकी टीम रात्रि गश्त पर थी तथा उन्होंने अवैध रूप से भरकर लाई जा रही ट्रैक्टर ट्राली का करीब दस किलोमीटर तक पीछा किया। ट्रैक्टर ट्राली चालक काफी ने ट्रैक्टर को तेज गति से लापरवाही पूर्ण तरीके से दौड़ाया तथा रास्ते में पत्थर गिरा कर उन्हें रोकने का प्रयास किया। पुलिस को शिकायत दे दी गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की अरावली श्रृंखला में अवैध खनन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : संत महापुरुष की जयंती पर त्रिवेणी रोपण से होता है आध्यात्मिक सुख का अनुभव: विजय प्रभा