(Mahendragarh News ) सतनाली। सतनाली व आसपास के क्षेत्र में उमस भरी गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए है वहीं मंगलवार को भी बादलों की आवाजाही के बीच लोग व किसान बरसात का इंतजार करते ही रह गए। दिनभर उमस भरी गर्मी से लोग पसीने से तरबतर होते रहे तथा कूलर के आगे भी लोगों के पसीने नहीं सूख रहे। किसानों का कहना है कि इस समय उनकी फसलों को बरसात की सबसे अधिक जरूरत है तथा मौसम विभाग ने जून माह में ही मानसून सक्रिय होने की बात कही थी परंतु जुलाई माह बीत जाने के बाद भी अब तक बरसात की एक बूंद तक नहीं आई है जिससे उनकी फसलें सूखने लग गई है। मंगलवार को सतनाली क्षेत्र में बादलों की आवाजाही के बीच अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा।

तापमान भले ही ज्यादा नहीं रहा पर उमस भरी गर्मी ने दिनभर लोगों को परेशान किए रखा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के कटों ने लोगों की परेशानी और अधिक बढ़ा दी। क्षेत्र के लोगों व किसानों को बादलों के छाने से उम्मीद जगती है कि शायद बरसात होगी तथा उन्हें गर्मी से राहत मिलेगी परंतु उन्हें उमस ने छुटकारा नहीं मिल रहा है जिस कारण लोग पसीने से तर बतर नजर आ रहे है। किसानों का कहना है कि इस समय खेतों में ग्वार, बाजरा और कपास फसल के लिए पानी की सख्त जरूरत है क्योंकि फसलें पानी के अभाव में सूखने लगी है। किसानों को बरसात का बेसब्री से इंतजार है तथा उनका कहना है कि बरसात होगी तो उन्हें अच्छी पैदावार मिल सकती है तथा यदि जल्द बरसात नहीं हुई तो उनकी फसलें प्रभावित होगी।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : दो बाइकों की भिडंत में एक बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस: एसडीएम

यह भी पढ़ें: Jind News : सड़क पर आपस में लड़ रहे बेसहारा पशुओं से हादसा होने का बना डर