(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। राजकीय महिला महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र सिंह ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन लगातार अनुपस्थित रहने वाली छात्राओं के प्रति सख्त कार्यवाही करने के मूड में है। महाविद्यालय में जनवरी माह से बिना किसी कारण के लगातार अनुपस्थित रहने वाली छात्राओं की सूची सभी विभागों द्वारा तैयार कर ली गई है। जिस बारे महाविद्यालय प्रशासन ने नोटिस चस्पा करते हुए छात्राओं को सूचित भी कर दिया है ताकि छात्राएं एवं उनके अभिभावक इस संबंध में पूर्ण रूप से अवगत हो सकें।

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के दिशा-निर्देशों के अनुसार जो भी छात्रा बिना किसी पूर्व सूचना के लगातार अनुपस्थित रहेगी उसका नाम महाविद्यालय रोल से काट दिया जाएगा। पुनः नामांकन के लिए अभिभावकों की अनुमति, एक प्रार्थना पत्र एवं निर्धारित पुनः नामांकन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक होगा। इसके अतिरिक्त जिन छात्राओं की उपस्थिति न्यूनतम निर्धारित सीमा से कम होगी, उनके रोल नंबर रोक दिए जाएंगे तथा उन्हें वार्षिक परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

समस्त छात्राओं को निर्देशित किया है कि वे 6 व 7 फरवरी को अनिवार्य रूप से महाविद्यालय में उपस्थित हो

प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र सिंह ने महाविद्यालय की समस्त छात्राओं को निर्देशित किया है कि वे 6 व 7 फरवरी को अनिवार्य रूप से महाविद्यालय में उपस्थित होकर अपने-अपने कक्षा अध्यापक के पास उपस्थिति दर्ज करवाएं ताकि उनकी उपस्थिति की स्थिति स्पष्ट हो सके और उनका नामांकन सुरक्षित रहे। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपनी बेटियों को नियमित रूप से महाविद्यालय भेजना सुनिश्चित करें, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो और परीक्षा में किसी प्रकार की बाधा न आए। महाविद्यालय प्रशासन की इस सख्ती का उद्देश्य छात्राओं की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना तथा उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाना है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Vivo T3 Lite 5G पर शानदार डील, देखें सभी ऑफर्स

यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती , 246 पद रिक्त