Mahendragarh News : सरकार किसानों की मांगों का हल निकालने में विफल: नरेश टिकैत

0
48
Mahendragarh News : सरकार किसानों की मांगों का हल निकालने में विफल: नरेश टिकैत
सतनाली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत।
  • भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसा सतनाली क्षेत्र के गांवों का दौरा, बारड़ा में शहीद स्मारक पर किए श्रद्धासुमन अर्पित

(Mahendragarh News) सतनाली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते किसान दिन प्रतिदिन कर्जवान होता जा रहा है। सरकार किसानों की जायज मांगों का हल निकालने में भी पूरी तरह से विफल रही है। किसानों की सभी मांगों को पूरा करवाने के लिए किसान यूनियन संघर्षरत रहेगी। नरेश टिकैत बुधवार देर सांय क्षेत्र के गांवों में किसानों से मुलाकात के बाद सतनाली कस्बे में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

किसानों को लाइन में लगकर घंटों इंतजार के बाद भी यूरिया व डीएपी नहीं मिल पाई

उन्होंने कहा कि सतनाली क्षेत्र में नहरी पानी के अभाव में किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा जिससे उनकी फसलें प्रभावित होती है। वहीं यूरिया व डीएपी की मांग अनुसार आपूर्ति न होने से किसानों को लाइन में लगकर घंटों इंतजार के बाद भी यूरिया व डीएपी नहीं मिल पाई। सरकार की अनदेखी के चलते खेती किसानों के लिए घाटे का सौदा बनकर रह गई है।

सरकार को किसानों की मांगों की जल्द से जल्द सुध लेनी चाहिए व उनका समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे किसानों की मांगों को सरकार के समक्ष उठाकर उनका समाधान करवाने के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने सरकार से किसानों के लिए बिजली पानी की उचित व्यवस्था करने, नहरी पानी उपलब्ध कराने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने, किसानों के लंबित ट्यूबवेल का कनेक्शन जारी करने की मांग की।

इसके बाद भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने गांव बारड़ा में किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों की स्मृति में बनाए गए शहीद किसान स्मारक पर शहीद किसानों को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर राजपूत सभा के पूर्व जिला प्रधान सवाई सिंह राठौड़, मा. रामौतार सिंह डालनवास, रामपाल शास्त्री, आजाद सिंह पूनिया, एकलव्य, इंद्रपाल सिंह, बिजेंद्र फौजी, राजीव बाल्याण, अमरजीत पिलानियां, ऋषिपाल सिंह, सुरजीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : अनूपगढ़ में किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए किया जागरूक