(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। भाई बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व जिला भर में धूमधाम से मनाया गया। इस बार का रक्षाबंधन विशेष संयोग और सुरक्षा से परिपूर्ण रहा।रक्षाबंधन के चलते सोमवार को बाजार में कई दुकानें अल सुबह से ही खुलनी आरंभ हो गई थी। राखियों, मिठाई और फलों की दुकानें सुबह से ही खुल गईं थी। लोगों का सुबह से ही आवागमन आरंभ होने से फल, राखियां और अन्य सामान की बिक्री बढ़ने से दुकानदारों ने खुशी प्रकट की। बीते लगभग पूरा सप्ताह बाजार में रौनक छाई रही।

सोमवार को सुबह से देर शाम तक हरियाणा रोडवेज के साथ निजी वाहनों में लोगों का आवागमन लगा रहा। बस अड्डा में भी सुबह से ही विभिन्न स्थानों की ओर जाने के लिए यात्रियों का पहुंचना आरंभ हो गया था। यात्रियों की संख्या के आधार पर विभिन्न रूटों पर बसों का संचालन किया गया।इस बार सरकार की ओर से महिलाओं के निश्शुल्क यात्रा सुविधा दी गई थी। इसके बावजूद पिछले साल की तुलना में वह भीड़ तो नहीं थी लेकिन आम दिनों की अपेक्षा सोमवार को यात्रियों की संख्या अधिक रही। हरियाणा रोडवेज के साथ राजस्थान परिवहन सेवा, सहकारी समितियों की निजी बसों में भी यात्रियों ने यात्रा की। इसके अलावा बहुत से लोग अपने निजी वाहनों से भी सफर करते नजर आए।