Mahendragarh News : श्री आदर्श रामलीला के रंगमंच पर दिखाई गई सीताहरण की लीला

0
77
The drama of Sita Haran was shown on the stage of Shri Adarsh ​​Ramlila
श्री आदर्श रामलीला के रंगमंच पर सीताहरण लीला की झलकियां।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। शहर की सब्जी मंडी के नजदीक स्थित श्री आदर्श राम लीला कमेटी के रंगमंच पर आज अष्टम रात्रि को सीताहरण की लीला दिखाई गई जिसके मुख्य अतिथि हरीश भारद्वाज चेयरमैन बीआर आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेहलंग रहे।

अध्यक्षता देशराज फौजी सरपंच पाली ने की। विशिष्ट स्थिति के रूप में प्रेम फौजी पाली वाले रहे। कलाकार प्रधान नवीन कुमार व हरीशंकर कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की लीला में जयंता द्वारा सीता के पैरों में चोंच मारना, माता अनसूया के द्वारा सीता को पति धर्म की शिक्षा देना, राम की अत्रि मुनि से भेंट होना, सूर्पनखा का राम लक्ष्मण पर विवाह के लिए मोहित होना, लक्ष्मण के द्वारा सूर्पनखा की नाक काटना, खरदूषण वध, सूर्पनखा के द्वारा रावण दरबार में अपने नाक कान काटने के बदले के लिए दुहाई करना, रावण के द्वारा सीता का हरण, जटायू का माता सीता की रक्षा के लिए स्वर्ग सिधारना, राम की शबरी से भेंट आदि की लीला दिखाई गई।

लीला के दौरान जयंता, जटायु केशव अग्रवाल, राम सुरेश गोस्वामी, लक्ष्मण नवीन कुमार, सीता हरिशंकर कौशिक, रावण एडवोकेट ललित तंवर, दूषण केशव अग्रवाल, खर राहुल यादव, सूर्पनखा शुभम तिवारी और अत्रि मुनि प्रकाश सैनी, शबरी मानव, मारीच भगवान सैनी आदि ने अपना-अपना अभिनय बखूबी निभाया। सूर्पनखा और रावण के संवाद पर लोगों ने खूब तालियां बजाई वह सीता हरण के समय दर्शक भावविभौर हो गए। इस मौके पर दीपक भारद्वाज, बस्तीराम एसडीओ, कृष्णा जांगड़ा पूर्व पार्षद, राजकुमार जिंदल, रामचंद्र सैनी, विक्की चौधरी, मोई गुज्जर, सोमबीर लखेरा, हरिसिंह यादव, लक्ष्मी नारायण सैनी, गोविन्द सैनी, रामलिला को बालाजी आर्टस यूटयूब चैनल पर लाइव चला रहे दीपक सेठ, तपिश शर्मा, कैमरा मैन अनिल सैनी, कर्म खन्ना, नरेश खन्ना, रामू खेरीवाला, नाथूराम शर्मा, विष्णू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Haryana Assembly Election Result : हरियाणा विधानसभा जाने किस राउंड में किस पार्टी के नेता की बढ़त