Mahendragarh News : दशरथ केकई के आकर्षक संवादों से सजी कोप भवन की लीला

0
74
The drama of Kop Bhawan is adorned with the attractive dialogues of Dasharath and Kaikeyi
कोप भवन की झलकियां।

(Mahendragarh News)  महेंद्रगढ़। रामलीला परिषद् के राजा राम पालड़ी रंगमंच पर अत्याधुनिक संसाधनों व नए-नए प्रयोग के साथ कोप भवन की आकर्षक व मनभावन रामलीला का मंचन किया गया। इस मौके पर आर आर सी एम ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन रोशन लाल यादव ने अपने एक संदेश में कहा कि युवाओं को संस्कारिक करने व आर्दशों पर चलने के लिए रामलीला मंचन सबसे सुलभ मार्ग है।

मंथरा केकई संवाद ने भी अपने जानदार अभिनय से छोड़ी छाप

इस मौके पर रामलीला परिषद् के संरक्षक घीसा राम सैनी व समस्त कार्यकारिणी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर लीला का शुभारंभ किया। मां सीता के कन्यादान के उपरांत कोप भवन की लीला प्रारंभ की है। प्रारंभ में मंथरा केकई के बेहतरीन संवादों ने सुंदर गीत व संगीत के साथ उपस्थिति के दिलों में अमिट छाप छोड़ी। वहीं दशरथ के अभिनय में रामचंद्र जांगड़ा व केकई के अभिनय में रंगमंच की मशहूर अदाकारा राधा ठाकुर ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को बार-बार ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया। दशरथ व केकई के एक-एक संवाद ने अपने-अपने चरित्र को मंच पर पूरी तरह जीवंत कर दिया। सुंदर-सुंदर एकल एवम् युगल गीतों के माध्यम से दशरथ केकई का मनुहार व केकई की नाराजगी आकर्षक रूप में झलकती नजर आई।

मंथरा के अभिनय में शिवा सैनी ने अपने सुंदर गायन शैली व मार्मिक अभिनय से चतुर नार का किरदार निभाने में पूरी कामयाबी प्राप्त की। कोप भवन की लीला के मंचन के दौरान लगाए गए भव्य दरबार लाइट एंड साउंड शो की छटा देखते ही बनती थी।रामलीला मंचन का सफल और आकर्षक मंच संचालन दिनेश मेहता द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर रामलीला परिषद् के संरक्षक अनिल कौशिक, आनंद सोनी, प्रधान दिनकर बोहरा, महानिदेशक गिरीश कानोड़िया, डायरेक्टर प्रमोद तिवाड़ी, कलाकार प्रधान विकास तिवाड़ी, मैनेजर सोहन लाल, मुख्य सलाहकार प्रवीण गौड, उपप्रधान सुनील यादव, सह सचिव राजेंद्र पोपली, इंजीनियर अशोक जांगड़ा, राजेश बोहरा, सुरेश पंचोली, शरद कानोड़िया, दलीप गोस्वामी, सतीश गौड़, राहुल शर्मा, नीरज तिवाड़ी, अभिषेक डागर, कमल डागर, शेर सिंह, योगेश, हर्ष पंचोली, नैतिक, प्रदीप, बिट्टू, जितेंद्र, पंकज गर्ग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से यही अपील है देशहित की बात सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रहित में अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें : कंवरपाल गुर्जर