Mahendragarh News : श्री आदर्श रामलीला कमेटी के रंगमंच पर हुई भगवान राम के राजतिलक की लीला

0
103
The drama of coronation of Lord Ram was performed on the stage of Adarsh ​​Ramlila Committee
लीला में भगवान राम को तिलक करते हकेवि के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। शहर की सब्जी मंडी के नजदीक श्री आदर्श रामलीला कमेटी के भव्य रंगमंच पर शनिवार रात्रि को भगवान राम का राजतिलक किया गया। जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली उप कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार थे और अध्यक्षता नगर पालिका की पूर्व चेयरपर्सन रीना बंटी ने की। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि टंकेश्वर कुमार व अध्यक्ष रीना बंटी ने भगवान गणेश एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर लीला का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि टंकेश्वर कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हमें भी रामलीला से प्रेरणा लेकर हमेशा सत्कर्म एवं अच्छे कार्यों के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि बुराई कुछ दिनों या कुछ समय के लिए हावी हो सकती है लेकिन जीत हमेशा सत्य और अच्छाई की होती है।

इसीलिए बुराई पर अच्छाई की जीत विजयदशमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से बनाते हैं। उसके बाद लीला में गुरु वशिष्ट के द्वारा भगवान राम का राजतिलक किया गया व आए हुए मुख्य अतिथि के द्वारा भगवान को तिलक कर मिष्ठान खिलाए व भगवान की महा आरती की गई। महा आरती के बाद पूरा पंडाल भगवान श्री राम, हनुमान एवं लक्ष्मण के जयघोष से गूंज उठा।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि प्रो. टंकेश्वर कुमार एवं नगर पालिका की पूर्व चेयरपर्सन रीना बंटी के द्वारा श्री आदर्श रामलीला कमेटी के सभी सदस्यों, कलाकारों, पदाधिकारी एवं बच्चों को पुरस्कृत किया गया। उसके बाद श्री आदर्श रामलीला के सदस्यों कार्यकर्ताओं एवं सभी पदाधिकारियों के द्वारा नृत्य कर रामलीला के सफल आयोजन की खुशी मनाई गई।

रामलीला में मंच सज्जा का कार्य देख रहे मोई गुर्जर ने बताया कि हम रामलीला की तैयारी रामलीला से लगभग डेढ़ महीने पहले शुरू करते हैं और लगभग 2 महीने तक सभी साथ रहते हैं साथ कार्य करते हैं और रामलीला के लिए हर पल हर समय तत्पर रहते हैं लेकिन दशहरे के बाद किसी का भी रामलीला को छोड़ने का दिल नहीं करता और सभी नम आंखों से एक दूसरे को विदाई देते हैं एवं अगले साल सभी एक साथ एक ही मंच पर दोबारा से मिलकर भगवान राम के कार्यों में सहयोग करने का आश्वासन देते हैं।

इस अवसर पर कमेटी प्रधान एडवोकेट सुरेंद्र बंटी, कप्तान मंगल सिंह, एडवोकेट ललित तंवर, हरिसिंह यादव, लक्ष्मी नारायण सैनी, हरिशंकर कौशिक, विष्णु, कर्म खन्ना, केशव अग्रवाल, पुरुषोत्तम सेठ, तपेश शर्मा, अभिषेक, अनिल सैनी, राहुल यादव, साहिल यादव, रवि यादव, राजेंद्र शर्मा मनीष सैनी, कपिल सैनी, मनीत सैनी, सहित रामलीला के सभी सदस्य कलाकार एवं पदाधिकारी और हजारों दर्शक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Rewari News : विद्यार्थियों ने राम-रावण युद्ध का किया मनमोहक चित्रण