• दर्शकों ने भाव विभोर होकर देखी भाई से भाई के प्रेम की लीला

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। शहर की सब्जी मंडी के नजदीक श्री आदर्श रामलीला कमेटी की भव्य सिद्ध पीठ रंगमंच पर सप्तम रजनी में भरत मिलाप की लीला दिखाई गई। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि बृजलाल रोहिल्ला प्रधान टेलर्स यूनियन और उनके बेटे मनीष अपने पूरे परिवार के साथ व अध्यक्ष सतवीर सैनी गुड़गांव वाले ने भगवान गणेश व माता सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित करके की।

मंच सज्जा का कार्य संभाल रहे जोगेंद्र सेठ व श्याम सुंदर ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि आज की रात्रि में आदर्श रामलीला कमेटी के प्रसिद्ध रंग मंच पर भरत मिलाप की लीला दिखाई गई जिसमें भगवान राम का निषाद से भेंट केवट के द्वारा गंगा पार करवाना, भरत का नननिहाल से वापस अवध को लौटाना, दशरथ का स्वर्ग सिधारना, माता कैकई के प्रति द्वेष, माता कौशल्या से माता कैकई के लिए माफी मांगना, भरत की निषादराज से भेंट, भरत का वाल्मीकि आश्रम में पहुंचना व रामचंद्र जी से भेंट और उनसे माता के प्रति किए गए कार्य के लिए माफी मांगना और वापिस अवध लौटने की प्रार्थना करना और रामचंद्र जी के मना करने पर उनकी चरण पादुका लाकर राज सिंहासन पर रखना आदि लीला दिखाई गई। आज की लीला में मुख्य अतिथि बृजलाल रोहिल्ला ने अपने संबोधन में कहा कि हमें भी रामलीला से प्रेरणा लेकर अपने भाई के लिए हर मुसीबत में हर समय तैयार रहने की प्रेरणा लेनी चाहिए जिस प्रकार भरत का भाई के प्रति प्रेम था उसी प्रकार हमारा भी अपने भाइयों के प्रति प्रेम होना चाहिए।

लीला के दौरान राम का अभिनय सुरेश गोस्वामी, सीता मनीत सैनी, लक्ष्मण नवीन कुमार, कैकई केशव अग्रवाल, वाल्मीकि कुलदीप सैनी, भरत प्रेम सैनी, सुमंत हरिशंकर कौशिक, शत्रुघ्न मानव यादव, निषाद मुकेश सैनी, योद्धा जीत कर्म खन्ना आदि ने अपने-अपने अभिनय में शानदार किरदार निभाए। कैकई व भरत के अभिनय के दौरान दर्शकों की आंखों में आंसू देखने को मिले। कैकई व भरत के संवाद में लोगों ने खूब तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर राजेंद्र, खोरीवाल, पवन शर्मा, राधेश्याम शर्मा, सुशील शर्मा, नरेश जोशी, दलीप शर्मा, मनीष खेतान, जोगेंद्र तंवर बसई, राजेंद्र, दीपू, संदीप, मनीष टेंट, जोगेंद्र सेठ, कपिल, ललित यादव, राहुल यादव, रवि यादव, नरेश खन्ना, प्रधान सुरेंद्र बंटी, विजय फ्लावर्स, विजय प्रजापत सहित हजारों की संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : धान की खरीद न होने पर आढती और किसान बेहद परेशान : जगदीश ढिगरा