- संस्कारों को बचाने के लिए रामलीला परिषद् का प्रयास सराहनीय- डॉ. अन्नू यादव
(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। रामलीला परिषद् के विश्वविख्यात राजा राम पालड़ी रंगमंच पर ताड़का वध की लीला मंचन में उमड़ा अपार जनसमूह इस बात का साक्षी है कि रामलीला परिषद् उत्तर भारत की सर्वश्रेष्ठ रामलीलाओं में शुमार है। गुरुवार रात्रि को रामलीला परिषद् के रंगमंच पर ताड़का वध की बेहतरीन लीला का मंचन किया गया। साथ ही दशरथ विश्वामित्र व राम लक्ष्मण के संवादों पर उपस्थित हजारों दर्शकों ने करतल ध्वनि के साथ अभिवादन किया। इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण अस्पताल कि मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर अन्नू यादव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आकर्षक व बेहतरीन लीला का आगाज किया। इस मौके पर उन्होंने अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कारों को बचाने के लिए रामलीला परिषद् का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि राम की मानवीय लीलाओं से अखंड भारत का निर्माण होता है।
आकाश मार्ग से आई ताड़का ने सबको किया रोमांचित
ताड़का वध की लीला में दशरथ के अभिनय में दलीप गोस्वामी, विश्वामित्र के अभिनय में सतीश श्रवण, राम व लक्ष्मण के अभिनय में दीपेंद्र प्रजापत व विहान प्रजापत ने अपने-अपने चरित्र को प्रभावशाली अभिनय से मंच पर जीवंत कर दिया।
60 फुट ऊंचाई से गर्जना कर आई ताड़का
रामलीला परिषद् के परंपरागत दृश्य आकाश मार्ग से ताड़का का आना अपने रोमांच की कहानी स्वयं कहता है। ताड़का के अभिनय में विजय सैनी उर्फ बिट्टू ने जमकर धमाल मचाया। इस दृश्य को देखने के लिए हजारों की भीड़ ने जमकर उदघोष लगाए।
खूब चले हंसी के फव्वारे
रामलीला परिषद् के प्रसिद्ध हास्य कलाकार विकास तिवाड़ी व उनकी टीम ने बिल्कुल नए अंदाज में मर्यादित हास्य घटनाओं से उपस्थिति को खूब हंसाया। उनके द्वारा ताड़का मरण के उपरांत दर्शाए गए दृश्य को लोगों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर नगर पालिका की उपप्रधान मंजू कौशिक विशेष तौर से उपस्थित रही।
ये रहे उपस्थित
रामलीला परिषद् के संरक्षक चेतन गौड़, अनिल कौशिक, घीसा राम सैनी, प्रधान दिनकर बोहरा, महानिदेशक गिरीश कानोड़िया, डायरेक्टर प्रमोद तिवाड़ी, मैनेजर सोहन लाल, उपप्रधान राजेश लावनिया, रामचंद्र जांगड़ा, राजेंद्र पोपली, मुख्य सलाहकार प्रवीण गौड़, शरद कानोड़िया, अशोक जांगड़ा, नीरज तिवाड़ी, चंद्र मोहन, प्रदीप सेन, राजू सोनी, पंकज गर्ग, सुनील भोप्पा, आशीष, भवनेश, जितेंद्र, नमन, हर्ष, लक्की, पुनीत, प्रथम उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : जिला के सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी राजनीतिक गतिविधियों से रहें दूर : मनदीप कौर