Mahendragarh News : गणतंत्र दिवस के लिए कमेटी ने किया सात सांस्कृतिक टीमों का चयन

0
111
गणतंत्र दिवस के लिए कमेटी ने किया सात सांस्कृतिक टीमों का चयन
गणतंत्र दिवस के लिए कमेटी ने किया सात सांस्कृतिक टीमों का चयन

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़।  शहर के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल परिसर में 26 जनवरी को मनाए जाने वाले उपमंडल स्तरीय गंणतंत्र दिवस समारोह के लिए राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़ में सांस्कृतिक टीमों का चयन किया गया।  सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन के लिए एसडीएम संजीव कुमार द्वारा गठित चयन समिति ने टीमों का प्रदर्शन देखा। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक प्रस्तुति किसी भी कार्यक्रम में जान फूंकने का कार्य करती हैं। इसमें विद्यार्थियों की भागीदारी अहम है। पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए 7 टीमों का चयन किया गया है।

24 जनवरी को मॉडल संस्कृति स्कूल में होगा अंतिम पूर्वाभ्यास

एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए लगभग 40 मिनट का समय रखा गया है। आज आरपीएस, मॉडर्न, यदुवंशी, हैप्पी, राव जयराम, ओम साईं राम व राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महेंद्रगढ़ की टीम को चुना गया है। ये सभी टीमें 24 जनवरी को अंतिम पूर्वाभ्यास और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में अपनी प्रस्तुतियां देंगी।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : प्रॉपर्टी सील होने से पहले टैक्स जमा कराए बकाएदार, आठ पर हो चुकी कार्रवाई – आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स