Mahendragarh News : नांगल सिरोही के राज्य सभा सांसद संजय यादव का शिविर में सहयोग देने पर कमेटी सदस्यों ने जातार आभार

0
97
The committee members expressed their gratitude to Nangal Sirohi Rajya Sabha MP Sanjay Yadav for his cooperation in the camp.
मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते प्रधान प्रमोद यादव व कमेटी सदस्य।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ। गांव नांगल सिरोही में पवार हाउस स्थित शिव मंदिर में छ: दिवसीय कावड़ शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि राज्यसभा सांसद आरजेडी पार्टी से संजय यादव के भतीजे सुरेंद्र उर्फ धोलिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता शिविर प्रधान प्रमोद यादव व कमेटी सदस्यों द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

हरिद्वार व अन्य जगहों से शिव भक्त झूमते-गाते हुए कांवड़ लेकर कस्बे से गुजरने लगे हैं

इस बारे में जानकारी देते हुए शिविर प्रधान प्रमोद यादव ने कहा कि हरिद्वार व अन्य जगहों से शिव भक्त झूमते-गाते हुए कांवड़ लेकर कस्बे से गुजरने लगे हैं। उनकी सेवा के लिए गांव नांगल सिरोही में पावर हाउस स्थित शिव मंदिर में शिविर का शुभारंभ किया गया है। यह शिविर 28 जुलाई से आगामी 2 अगस्त तक कांवड़ियों की सेवा के लिए लगाया गया है। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया तथा शिविर को सफल बनाने के लिए राज्यसभा सांसद संजय यादव द्वार पूरा सहयोग देने व शिव मंदिर प्रांगण में टीन शैड व टाइल्स लगाने के कार्यों पर उनका तहेदिल आभार प्रकट किया।

कांवड़ यात्रा शिव भक्तों की आस्था, भक्ति और तपस्या का प्रतीक – सुरेंद्र

इस मौके पर शिविर के मुख्य अतिथि सुरेंद्र उर्फ धोलिया ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा शिव भक्तों की आस्था, भक्ति और तपस्या का प्रतीक माना जाता है। है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव को पूजने वालों का मानना है कि सावन में भगवान शंकर को गंगाजल अर्पित करने से उनका आशीर्वाद मिलता है और आध्यात्म की प्राप्ति होती है तथा साथ ही कांवड़ यात्रा से परिवार की उन्नति होती है और कांवड़ यात्रा करने वालों पर महादेव की असीप कृपा होती है।
भोजन, ठहरने व दवा का उचित प्रबंध

प्रधान प्रमोद यादव ने बताया कि शिव मंदिर में शिव भक्तों के लिए भोजन, ठहरने सहित दवा का उचित प्रबंध किया गया है। शिविर में शिव भक्तों के लिए सुबह, दोपहर व सायं के लिए उचित भोजन की व्यवस्था की गई है तथा भोजन के साथ फल व बिस्कुट आदि दिए जा रहे हैं। वहीं शिव भक्तों के लिए ठहरने व आराम के लिए मंदिर प्रांगण में ठहरने, आराम करने व नहाने की भी उचित व्यवस्था की गई है। थकान महसूस करने वाले शिव भक्तों के लिए दवा व चिकित्सक का भी प्रबंध किया गया है।
शिविर के शुभारंभ अवसर पूजारी पितांबर, राजेंद्र यादव, यशवंत यादव, महेंद्र सिंह, सुरेंद्र उर्फ कालू, प्रदीप, दीपक यादव, देवेंद्र, अंकित, मोनू, जयवीर, प्रवीण कोथल सहित कमेटी सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।