• रावण-बाणासुर, लक्ष्मण-परशुराम संवाद ने मोह लिया सबका मन
  • अत्याधुनिक संसाधनों का किया गया प्रयोग

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। अत्याधुनिक संसाधनों का प्रयोग करते हुए रामलीला परिषद् के राजा राम पालड़ी रंगमंच पर धनुष यज्ञ की आकर्षक, मनभावन, दर्शनीय लीला का मंचन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के युवा नेता, युवाओं के आइकॉन अमित भारद्वाज पाली ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर रामलीला का शुभारंभ किया। रिकॉर्ड जनसमूह को संबोधित करते हुए अमित भारद्वाज ने कहा कि भगवान राम ने सदैव धर्म और अधर्म की लड़ाई लड़ी। आज हमे भी अधर्म के विरुद्ध लड़ने के लिए खड़ा होना होगा। इस मौके पर उनकी पत्नी समाज सेविका ललिता भारद्वाज व नगरपालिका की वाइस चेयरपर्सन मंजू कौशिक भी उपस्थित रही।

राजा राम पालड़ी रंगमंच पर धनुष यज्ञ की आकर्षक लीला के दौरान रावण बाणासुर संवाद, लक्ष्मण परशुराम संवाद, राम व जनक का अभिनय भी उच्च कोटि का रहा। मंच पर पहली बार नाट्य शैली के रूप में रैम्प का प्रयोग करने के साथ-साथ माता सीता को वरमाला के साथ मंच से 10 फीट ऊपर हवा में दिखाया गया। धनुष भंजन के बाद राम व सीता का हवा में वर माला के दृश्य की खूबसूरती देखते ही बनती थी। साथ-साथ लक्ष्मण जी का पृथ्वी को हवा में थामने का दृश्य भी प्रभावशाली रहा। धनुष भंजन के उपरांत सैंकड़ों की उपस्तिथि में एलईडी पर भगवान परशुराम की तपस्या भंग होने व अनहोनी की आशंका के दृश्य में सैंकड़ों की उपस्तिथि को करतल धवनी के साथ अभिवादन करने पर मजबूर कर दिया। रावण के अभिनय में प्रमोद तिवाड़ी, बाणासुर के अभिनय में सोहन, परशुराम के अभिनय में अभिषेक डागर, राम के अभिनय में रवि सैनी व लक्ष्मण के अभिनय में चंद्रमोहन ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से उपस्तिथि को मंत्र मुग्ध कर दिया। जनक के अभिनय में अतुल लामडीवाल ने भी अपना पूरा प्रभाव छोड़ा।

हास्य के भी खूब चले फव्वारे-

रामलीला परिषद् के जाने माने हास्य कलाकार विकास तिवाड़ी ने पेटल महाराज के रूप में घोड़े पर बैंड बाजे के साथ आकर अपने चुलबुले हास्य व्यंग्य से उपस्तिथि को खूब गुदगुदाया। प्रारंभ में बंदीजन सतीश गौड़ के द्वारा गाई गई पेरोडी गीत ने भी खूब रंग जमाया। इस मौके पर रामलीला परिषद् के संरक्षक अनिल कौशिक, घीसा राम सैनी, महानिदेशक गिरीश कानोडिया, प्रवीण गौड़, राजेश लावनिया, रामचंद्र जांगड़ा, राजेंद्र पोपली, इंजीनियर अशोक जांगड़ा, शरद कानोडीया, कैलाश धरशु, राजेश बोहरा, दलीप गोस्वामी, जीतेंद्र बागड़ी, बंटी सैनी, प्रथम भारद्वाज, पुनीत भारद्वाज, बिट्टू सैनी, प्रदीप सेन, योगेश शर्मा, पंकज यदुवंशी, काके, आशीष, मोहित, पंकज गर्ग आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से यही अपील है देशहित की बात सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रहित में अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें : कंवरपाल गुर्जर