(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। राजा राम पालड़ी रंगमंच पर आकाश मार्ग से हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लेके आना और द्रोणगिरी पर्वत सहित आकाशीय मार्ग से आने के दृश्य पर जय श्री राम के जमकर उदघोष लगे। इस दृश्य की साक्षी हजारों की उपस्तिथि ने जमकर तालियां बजाईं।
स्मरण रहे कि रामलीला परिषद् के राजा राम पालड़ी रंगमंच पर रावण अंगद संवाद व लक्ष्मण शक्ति की बेहतरीन लीला का मंचन हाईटेक शैली में नाटकीय अंदाज में किया गया। इस मौके पर जीनियस एकेडमी के निदेशक अमित यादव व एसपीजी आईएएस स्कूल डुलाना के सीईओ रोहित यादव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करने के उपरांत अपार दर्शकों की उपस्तिथि को संबोधित करते हुए अमित यादव व रोहित यादव ने कहा कि हजारों की उपस्तिथि इस बात का प्रमाण है कि अच्छी रामलीलाएं देखने के लिए दर्शकों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि मोबाइल के युग में राम के प्रति आस्था हमे पुनः अपने संस्कारों की और लौटा रही है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को सजग करने का यह प्रयास सराहनीय है।
रावण अंगद संवाद व लक्ष्मण शक्ति की आर्कषक लीला के दौरान लक्ष्मण मेघनाद युद्ध में तलवारों से चिंगारियां निकलती देख अपार भीड़ ने इस प्रयास को पूरी तरह से सराहा। रावण के अभिनय मे रंगमंच के कलाकार मिथलेश आजाद व उनके बेटे अभयवीर ने अंगद के अभिनय से अपनी आकर्षक संवाद अदायगी से दोनों चरित्र को मंच पर जीवंत कर दिया। लक्ष्मण जी को शक्ति लगने के बाद राम जी द्वारा गाए गए भावुक व अंतर्मन को झकझोर देने वाले गीतों व संवादों ने उपस्तिथि को भाव विभोर कर दिया।
लक्ष्मण के अभिनय में चंद्रमोहन व हनुमान जी के अभिनय में वरिष्ठ कलाकार सुरेश पंचोली ने अपनी ख्याति के अनुरूप आकर्षक अभिनय की छाप छोड़ी। मेघनाद बने पुनीत भारद्वाज और लक्ष्मण बने चंद्रमोहन के संवादों ने दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया।
भरत बने विक्की प्रजापत को भी दर्शकों का भरपूर सहयोग मिला। हनुमान और कालनेमी के अभिनय में सतीश श्रवण ने भी हरियाणवी गायकी में सुंदर भजन प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। सुखेन वैध बने हास्य कलाकार विकास तिवाड़ी ने भी अपनी अच्छी खाशी उपस्तिथि दर्ज करवाई। सिद्ध पीठ भूरा भवानी के महंत शक्तिनाथ जी व पश्चिम बंगाल के बाकुरा से आए सुरेश कुमार व उनकी पत्नी माया देवी ने अपने बच्चों सहित लीला का अवलोकन किया। मंच संचालन अरविंद जांगड़ा ने किया।
रामलीला परिषद् के संरक्षक घीसा राम सैनी, अनिल कौशिक, प्रधान दिनकर बोहरा, महानिदेशक गिरीश कानोडिया, निर्देशक प्रमोद तिवाड़ी, मैनेजर सोहन लाल, उपप्रधान राजेश लावनिया, सुनील यादव, दिनेश मेहता, मुख्य सलाहकार प्रवीण गौड़, सचिव सुभाष तिवाड़ी, राजेंद्र पोपली, इंजीनियर अशोक जांगड़ा, शरद कानोडिया, अजय कानोडिया, राजेश बोहरा, दलीप गोस्वामी, हर्ष पंचोली, पंकज गर्ग, जीतेंद्र प्रजापत, अभिषेक डागर, कमल डागर, नैतिक तनेजा, प्रथम भारद्वाज, प्रदीप सेन व अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान लगातार जारी
Haryana News: हरियाणा सरकार ने गरीब और बेसहारा लोगों को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से…
कहा- मुख्यमंत्री बनने की हसरत में हरियाणा में कांग्रेस हारी सीएम बनने के लिए जीतना…
शाम 5 बजे तक चलेंगी वोटिंग वोटिंग के बाद आएंगे नतीजे Haryana Sikh Gurdwara Management…
विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में धुंध का…
कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था आरोपी Saif Attack Updaets, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…
Marco OTT Release: मलयालम भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मारको' इन दिनों दर्शकों के बीच…