Mahendragarh News : श्री विष्णु भगवान मंदिर कमेटी की मीटिंग में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के खर्च का लेखा-जोखा प्रस्तुत

0
184
The account of expenses of Krishna Janmashtami festival was presented in the meeting of Shri Vishnu Bhagwan Temple Committee
बैठक करते श्री विष्णु भगवान मंदिर कमेटी के सदस्य।

(Mahendragarh News ) महेंद्रगढ़। शहर में रेलवे रोड स्थित श्री विष्णु भगवान मंदिर में मनोहर लाल झुकिया, प्रधान श्री विष्णु भगवान मंदिर कमेटी की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया, बैठक का मुख्य उद्देश्य हाल ही में संपन्न हुए कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के खर्चों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करना था। सर्वप्रथम मनोहर लाल झुकिया ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत किया। मीटिंग के दौरान, कमेटी के कोषाध्यक्ष रामानंद शर्मा ने पर्व के दौरान हुए सभी खर्चों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस बार कृष्ण जन्माष्टमी पर्व भव्य रूप से मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। खर्चों के सही आकलन और उनके प्रबंधन पर भी चर्चा की गई। प्रधान मनोहर लाल झुकिया ने कहा कि मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के दौरान भव्य आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। हमने पर्व के दौरान हुए खर्चों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया है और आगामी कार्यों हेतु आवश्यक निर्णय लिए हैं।

संरक्षक संजय मित्तल ने कहा कि हमारा उद्देश्य श्री विष्णु भगवान मंदिर को और भी भव्य बनाना है और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। मीटिंग में उपस्थित सदस्यों ने मनोहर लाल झुकिया को धन्यवाद दिया और मंदिर के विकास के लिए अपने सुझाव दिए। अंत में मंदिर प्रभारी शंकर ने सभी पदाधिकारी सदस्य गणों से आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इस प्रकार से मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जाता रहेगा।मीटिंग में प्रधान मनोहर लाल झुकिया, संजय मित्तल, सुशील कुमार अग्रवाल, प्रोफेसर सुधीर कुमार, प्रोफेसर तरुण सैनी, रुपेश गर्ग, संजय माधोगढ़िया, महेंद्र यादव, शंकर लाल सहित कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News :आदर्श चुनाव आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय