- राजा राम पालड़ी रंगमंच पर विश्व प्रसिद्ध नाटक के मंचन के दौरान खूब चले हंसी के फव्वारे
- मुख्यातिथि ने युवाओं को जागरूक रहने का किया आह्वान
(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। व्यवस्थाओं पर करारे व्यंग्य के साथ राष्ट्र प्रसिद्ध नाटक गधे की बारात के मंचन के दौरान सैंकड़ों की उपस्तिथि में अनेक बार करतल ध्वनि के साथ कलाकारों का भरपूर साथ दिया।
रामलीला परिषद् के राजा राम पालड़ी रंगमंच पर रविवार रात्रि को प्रसिद्ध नाटक गधे की बारात के एक-एक किरदार ने अपने अभिनय से उपस्थित दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि आम आदमी पार्टी के महेंद्रगढ़ विधानसभा के प्रत्याशी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सैंकड़ों की उपस्तिथि को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति को अपने संस्कारों को जीवित रख राष्ट्र के निर्माण में अपनी जोरदार उपस्तिथि दर्ज करवानी चाहिए।
नाटक में हास्य व्यंग्य ने सैंकड़ों की उपस्तिथि को किया रोमांचित
सप्तक कल्चर सोसायटी रोहतक द्वारा राजा राम पालड़ी रंगमंच पर अपने विश्व विख्यात नाटक गधे की बारात का 341वा मंचन किया गया। नाटक में प्रस्तुत राजनीतिक विरासत के तमाम पहलू पर हास्य फुहार के साथ करारा व्यंग्य किया गया। नाटक में दर्शाया गया कि बहुमत के आधार पर किसी भी व्यक्ति को गधा साबित किया जा सकता है।
राष्ट्र प्रसिद्ध लोकगायक गुलाब सिंह खंडेलवाल ने भी अपनी मनमोहन रागनी के प्रस्तुतिकरण के साथ दर्शकों को खूब गुदगुदाया। इस अवसर पर नाटक के सभी कलाकारों को रामलीला परिषद् की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। नाटक में पुरुषों के साथ-साथ सैंकड़ों महिलाओं ने भी गधे की बारात का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर नगरपालिका की उप प्रधान मंजू कौशिक व पार्षद राजेश सैनी विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस मौके पर रामलीला परिषद् के संरक्षक चेतन प्रकाश गौड़, अनिल कौशिक, घीसा राम सैनी, आनंद, प्रधान दिनकर बोहरा, महानिदेशक गिरीश कानोडीया, निर्देशक प्रमोद तिवाड़ी, उपप्रधान राजेश लावनिया, मैनेजर सोहन लाल, कलाकार प्रधान विकास तिवाड़ी, उप प्रधान रामचंद्र जांगड़ा, सह सचिव राजेंद्र पोपली, सचिव सुभाष तिवाड़ी, प्रमुख सलाहकार प्रवीण गौड़, सेवानिर्वित मुख्याध्यापक विजेंद्र सिंह, राजेश दिल्लीवान, सुशील बिढाठ, प्रदीप शर्मा, वेद प्रकाश, कैलाश धरसू,अशोक जांगड़ा, सुरेश पंचोली, शरद कानोडीया, अभिषेक बॉन्ड, राजू सोनी, नीरज तिवाड़ी, अनिल टाला सहित सैंकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हम बंटे तो कटे थे, हम बंटे न होते तो भारत देश कभी गुलाम नहीं होता : योगी आदित्यनाथ