(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़ । महिला पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में बस स्टैंड के नजदीक स्थित चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा पार्क में चल रहे 15 दिवसीय सह-योगशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हवन पूजन से समापन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती उमा खुराना एवं भरत खुराना जी यजमान के रूप में उपस्थित रहे तथा माता कृष्णा देवी, सुनीता देवी, पूर्व नपा प्रधान रीना बंटी, सुनील दीदी, सीमा खुराना, पुष्पा गुप्ता, पिंकी, परवीन व अन्य महिला सदस्यों द्वारा आस-पास के वातावरण की शुद्धि के लिए हवन में पूर्ण आहुति डाली गई ।
सह-योगशिक्षक प्रशिक्षण शिविर के समापन पर उपस्थित महिलाएं
उपरोक्त जानकारी देते हुए महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी सुनील देवी, संगठन मंत्री रीना देवी, तहसील प्रभारी सुनीता देवी ने बताया कि इस 15 दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर में योग साधकों को विशेष तौर पर महिलाओं को आसन प्राणायाम ध्यान आदि की विधि सिखाई गई । उन्हें विभिन्न रोगों में लाभकारी अलग-अलग योग अभ्यासों, उचित प्राणायाम का भी प्रशिक्षण दिया गया तथा शिविर में आयुर्वेद, एक्यूप्रेशर, ध्यान योग, निद्रा एवं खान-पान के मूलभूत नियमों से रोगों के उपचार के मंत्र बताए गए।
महिला पतंजलि योग समिति संरक्षिका एवं वरिष्ठ योग शिक्षिका माताजी कृष्णा देवी ने बताया कि योग बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, महिलाओं और पुरुषों सभी के लिए परमात्मा का दिया हुआ वरदान है। रोगी के लिए यह रोग उपचार के साधन हैं, वही निरोगी के लिए आरोग्य को बनाए रखने का साधन है। बच्चों के लिए शरीर में स्फूर्ति एकाग्रता और लचीलापन बनाए रखने का साधन है और युवाओं में शक्ति संचय और उत्साह का साधन है। निर्विवाद रूप से योग हम सब की दिनचर्या का हिस्सा बनना चाहिए और हमें प्रतिदिन घर पर भी अभ्यास करते रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Fusion पर 10 प्रतिशत की छूट, ऐसे उठाएं लाभ
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : राजकीय महाविद्यालय महेन्द्रगढ़ में बाल विवाह रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित