(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर अभिनव विज्ञान शिक्षण पर केंद्रित एक विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य शिक्षण के ऐसे इनोवेटिव प्रयासों को प्रोत्साहन प्रदान करना है, जिनके माध्यम से विद्यार्थियों के लिए विज्ञान की शिक्षा सहज हो सके। विश्वविद्यालय आगामी 27 व 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अंतर्गत दो दिवसीय आयोजन करने जा रहा है। जिसमें प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों के विशेषज्ञ व्याख्यानों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जोकि स्कूली विद्यार्थियों की रुचि विज्ञान में विकसित करने में मददगार होंगे।

हकेवि में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विशेष प्रतियोगिता का होगा आयोजन

आयोजन समिति के समन्वयक प्रो. ए.के. यादव ने बताया कि इस बार दो दिवसीय आयोजन के अंतर्गत शिक्षकों के लिए अभिनव विज्ञान शिक्षण पर केंद्रित प्रतियोगिता अपनी तरह का पहला प्रयास है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत स्कूली व विश्वविद्यालय स्तर के शिक्षण अपनी उन अभिनव शिक्षण पद्धतियों का प्रदर्शन करेंगे, जिनके माध्यम से वे विद्यार्थियों के बीच विज्ञान के ज्ञान को रोचक ढ़ंग से प्रस्तुत किया जा सके। प्रो. यादव ने कहा कि इस प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागी शिक्षक निर्णायक मंडल के समक्ष अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इसी क्रम में आयोजन के अंतर्गत पर नेशनल साइंस सेंटर, नई दिल्ली द्वारा ‘साइंस बिहाइंड मिरेकल्स‘ नामक साइंस शो व ‘लिक्विड नाइट्रोजन शो‘ का प्रदर्शन किया जाएगा।

आयोजन समिति की ओर से प्रो. यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने निर्देशन में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में वंडर्स ऑफ इनोवेशन, पेंटिंग, भाषण, प्रश्नोत्तरी, विभागीय प्रदर्शनी एवं इनोवेटिव साइंस टीचिंग कॉन्टेस्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में आईआईटी, दिल्ली के प्रो. मैथिली शरण मुख्य अतिथि तथा सीएसआईआर नेशनल फिजिकल लेबोरेट्री, नई दिल्ली के पूर्व प्रो. अमित्व सेन गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge फ्लैट डिजाइन के साथ ये बेहतरीन फीचर्स