(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद गुरुग्राम के तत्वावधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महेंद्रगढ़ में चल रहे पांच दिवसीय अध्यापक क्षमता निर्माण कार्यशाला के समापन के अवसर पर हिंदी तथा अंग्रेजी विषय के 160 अध्यापकों ने भाग लिया । पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन पर प्राचार्य सुनिल दत्त ने किया। उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया है कि यहां कार्यशाला में आपको जो ट्रेनिंग दी गई है वह उन गरीब बच्चों तक कड़ी मेहनत करके उन्हें सफल बनाना है ताकि गरीबों के बच्चे उच्च शिक्षा पाकर डॉक्टर इंजीनियर अध्यापक पुलिस अधिकारी बने पढ़ाई के प्रति लापरवाही ना बरतें। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर्स ने भाषा में वर्तनी एवं उच्चारण की शुद्धता तथा शिक्षण की नवीन तकनीकियों पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
प्राचार्य सुनिल दत्त यादव के दिशा निर्देशन में आयोजित पांचवे दिन प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ कार्यक्रम ट्रेनिंग इंचार्ज डॉ. सुरेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षण कार्य में प्रशिक्षण की अहम भूमिका होती है । ऐसी कार्यशालाओं से न केवल शिक्षक के ज्ञान एवं कौशल में वृद्धि होती है बल्कि शिक्षक नवीनतम जानकारियों के साथ अपडेट होता है । कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सुकर्मपाल सिंह ने शिक्षण कार्य को प्रभावी बनाने में शिक्षण अधिगम सामग्री के उपयोग पर बल दिया । डॉ. सुकर्मपाल ने कहा कि शिक्षण अधिगम सामग्री आधारित शिक्षण से बच्चों में विषय के प्रति रुचि पैदा होती है तथा उनकी समझ बढ़ती है । कार्यशाला में राजकीय हिंदी अध्यापक संघ के जिला प्रधान राजेश शर्मा झाड़ली ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला से कुछ अच्छा सीखने तथा कक्षा कक्ष तक यह पहुंचाने की अपील की ।
पांचवे दिन कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर डॉ. सी एस वर्मा, कुसुम बाला, गुलाब सिंह ने वर्ण व्यवस्था, वर्णों के उच्चारण स्थान, बालाघात, शिक्षण में ज्ञान पहेलियां, रस, टीचिंग ऑफ प्रोज तथा कला एवं खेल आधारित समेकित शिक्षा पर प्रस्तुतीकरण दिया। इस अवसर पर एससीईआरटी गुरुग्राम से साइंस विंग संजय कौशिक तथा डीएसई चंडीगढ़ से देवेंद्र जांगड़ा ने भी कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने कैंप की व्यवस्था देखकर प्राचार्य सुनील दत्त व समस्त स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने अध्यापकों के भोजन की भी व्यवस्था देखी।
इस अवसर पर प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह, प्रवक्ता पंकज, प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह, प्रवक्ता नरेश निंबेहडा, सुनीता भारद्वाज, नीतीश कुमार, बंटी, अध्यापक संघ के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सहित जिला के विभिन्न स्कूलों के हिंदी एवं अंग्रेजी अध्यापक मौजूद रहे ।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Ultra पर 15% की छूट, जानें कीमत
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में पोषण संक्रमण पर केंद्रित विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…