Mahendragarh News : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में अध्यापक अभिभावक मिलन समारोह आयोजित

0
183
Teacher parent meeting organized in Shri Krishna School Sihama
स्कूल में अध्यापकों के साथ विचार विमर्श करते अभिभावक।
(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में अध्यापक-अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन डॉ. बीरसिंह यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य सुमेर सिंह ने की। इस बारे में जानकारी देते कोऑर्डिनेटर सुशीला यादव ने बताया कि अध्यापक-अभिभावक मिलन समारोह सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किया गया। मिलन समारोह में अभिभावकगण को विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधी एवं प्रत्येक माह में हुए युनिट टैस्ट के परीक्षा परिणामों से अवगत करवाया गया। अध्यापक अभिभावक मिलन समारोह में सैकड़ों की संख्या में अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर अपने बच्चों के बारे में रिपोर्ट प्राप्त की एवं उनके भविष्य को संवारने के लिए अध्यापकों से मिलकर उचित मार्गदर्शक देने पर विचार-विमर्श किया।

 पीटीएम में सैकड़ों की संख्या में अभिभावक हुए शामिल

 अध्यापक-अभिभावक मिलन समारोह में सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एवं विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। पीटीएम के माध्यम से अभिभावकों से फीडबैक लिया गया जिससे विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन दे सके। इस फीडबैक का उपयोग टीचिंग लर्निंग दृष्टिकोण को सुधारने में भी किया जाएगा तथा अभिभावकों से पढ़ाई के विषय को जानने के साथ-साथ स्कूल की बेहतरी के लिए भी सुझाव लिए गए।

 स्कूल के बाहर वाहनों की लगी लंबी कतारें

अध्यापक-अभिभावक मिलन समारोह को लेकर सुबह से ही विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की आवाजाही लगी रही तथा स्कूल प्रांगण व बाहर सैकड़ों की संख्या में वाहनों की लंबी की कतार लग गई। अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा संबंधी रिर्पोट जानने के लिए बेहत उत्सुक नजर आए।  इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन डॉ. बीरसिंह यादव ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा सफलता प्राप्त करने की इकलौती कुंजी है तथा शिक्षा विद्यार्थी को जीवन जीने के लिए नई दिशा प्रदान करती है, शिक्षा विद्यार्थी को न केवल शिक्षित बनाती है बल्कि विद्यार्थी में संस्कृति एवं सभ्यता का ज्ञान भरकर उसे राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित करती है। विद्यार्थी की शिक्षा और अभिभावक दोनों के दिशा-निर्देशन एवं सहयोग से ही सम्पूर्ण होती है।
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य सुमेर सिंह ने अभिभावकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन स्कूल में आगे भी होते रहेंगे एवं विद्यार्थियों की समय-समय पर शिक्षा संबंधित जानकारियां मिलती रहेंगी। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्णा स्कूल के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपनी प्रतिमा का लोहा मनवा कर स्कूल के साथ-साथ क्षेत्र का नाम गौर्वान्वित कर रहे हैं। अध्यापक अभिभावक मिलने समारोह का मुख्य उद्देश्य आपसी विचार-विमर्श कर विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ उनके लक्ष्य तक पहुंचाना है।

अभिभावकों ने की स्कूल की  प्रशंसा

 मिलन समारोह के दौरान अभिभावकों ने श्रीकृष्णा ग्रुप की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा कहा कि श्रीकृष्णा स्कूल सांस्कृतिक, शिक्षा एवं खेल जगत में अव्वल है। स्कूल के विद्यार्थी शिक्षा ही नहीं खेलो में भी स्कूल एवं जिले का रोशन कर है। श्रीकृष्णा स्कूल के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना लोहा मनवा रहे हैं । समारोह के अंत में अभिभावकों का विद्यालय आगमन पर धन्यवाद दिया। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें: Jind News : जहां गंदा पानी भरता था वहां बनाया पंचायत ने शहीद दिनेश खटकड़ के नाम से पार्क

 यह भी पढ़ें: Jind News : पैंशनर्ज ने अनिश्चिकालीन धरने की करी शुरूआत

 यह भी पढ़ें: Jind News : लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने के लिए सीएमओ को सौंपा ज्ञापन