- सैकड़ों की संख्या में अभिभावकों ने स्कूल में पहुंचकर जानी अपने बच्चों की रिपोर्ट
- माता-पिता व शिक्षक बच्चे के विकास में महत्त्वपूर्ण सहयोगी भूमिका निभाते है- डा. बीरसिंह
- शिक्षा विद्यार्थी को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करती है – कर्मवीर राव
Mahendragarh News | नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ | श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़़ में अध्यापक-अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन डॉ. बीरसिंह यादव व विशिष्ट अतिथि एमडी कर्मवीर राव मुख्य रूप से उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य सुनील कुमार ने की। इस बारे में जानकारी देते हुए पीआरओ सुधीर यादव ने बताया कि अध्यापक-अभिभावक मिलन समारोह सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किया गया।
मिलन समारोह में अभिभावकगण को विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधी एवं जुलाई माह युनिट टैस्ट के परीक्षा परिणामों से अवगत करवाया गया। अध्यापक अभिभावक मिलन समारोह में सैकड़ों की संख्या में अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर अपने बच्चों के बारे में रिपोर्ट प्राप्त की एवं उनके भविष्य को संवारने के लिए अध्यापकों से मिलकर उचित मार्गदर्शक देने पर विचार-विमर्श किया तथा पीटीएम को लेकर अभिभावकों मे काफी उत्साह देखा गया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डॉ. बीरसिंह यादव ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि माता-पिता और शिक्षक बच्चे के विकास में महत्त्वपूर्ण सहयोगी भूमिका निभाते हैं। शिक्षा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उच्च स्तर लोगों को सामाजिक एवं पारिवारिक आदर के साथ-साथ एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है। शिक्षा का समय सभी के लिए सामाजिक और व्यक्तिगत रुप से बहुत महत्वपूर्ण समय होता है। विद्यार्थी की शिक्षा और अभिभावक दोनों के दिशा-निर्देशन एवं सहयोग से ही सम्पूर्ण होती है।
इस मौके पर स्कूल के एमडी कर्मवीर राव ने विद्यार्थियों को शुभाशीष देते हुए कहा कि शिक्षा विद्यार्थी को जीवन जीने के लिए नई दिशा प्रदान करती है, शिक्षा विद्यार्थी को न केवल शिक्षित बनाती है बल्कि विद्यार्थी में संस्कृति एवं सभ्यता का ज्ञान भरकर उसे राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित करती है।
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य सुनील कुमार ने अभिभावकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन स्कूल में आगे भी होते रहेंगे एवं विद्यार्थियों की समय-समय पर शिक्षा संबंधित जानकारियाँ मिलती रहेंगी। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्णा स्कूल के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर स्कूल के साथ-साथ क्षेत्र का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं। अध्यापक अभिभावक मिलने समारोह का मुख्य उद्देश्य आपसी विचार-विमर्श कर विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ उनके लक्ष्य तक पहुंचाना है। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
यह भी पढ़ें : Narnaul News : सीईओ जिला परिषद ने अधिकारियों की ली विशेष स्वच्छता अभियान के संबंध में समीक्षा बैठक