Mahendragarh News : राव सुल्तान सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल निम्बेहड़ा में हुआ अध्यापक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन

0
63
राव सुल्तान सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल निम्बेहड़ा में हुआ अध्यापक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन
राव सुल्तान सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल निम्बेहड़ा में हुआ अध्यापक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। राव सुल्तान सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल निम्बेहड़ा में अध्यापक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था निदेशक एडवोकेट सतपाल यादव ने बताया कि जब इस प्रकार की मीटिंग की शुरुआत हुई तब लोग कहते थे कि यह क्या चला है। इसके करने से बच्चे को कैसे फायदा होगा। लेकिन जो-जो समय चलता रहा।

उसके अनुसार भी अभिभावकों में भी परिवर्तन आना शुरू हुआ और आज जब परीक्षा के बाद यदि PTM नहीं रखते हैं तो तुरंत फोन आता है कि अबकी बार मीटिंग क्यों नहीं कर रहे। इस बात से यह साबित हुआ है कि लोगों के विचारों में बदलाव आया है की मीटिंग में जाने से हमें पूरी जानकारी प्राप्त हो जाती है और समय रहते उसका समाधान भी हो जाता है । एक समय था जब अभिभावक बच्चों की पढ़ाई की और ध्यान कम देते थे लेकिन आज 80% लोगों में पढ़ाई के प्रति जागरूकता आई है और इसका नतीजा यह हुआ है कि महेंद्रगढ़ शिक्षा का केंद्र बन गया है और हरियाणा के मानचित्र पर सुनहरी अक्षरों में अंकित हो गया है।

संस्था प्राचार्य राजकुमार शर्मा ने सभी अभिभावकों का विद्यालय में पहुंचने पर हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य रामकुमार, चेयरपर्सन सुषमा यादव, किड्स हेड एकता, कर्ण सिंह निम्बल व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें: Motorola G35 5G सिर्फ 10000 में अभी खरीदें