Mahendragarh News : जिला स्तरीय रफ्तार प्रतियोगिता में अध्यापिका खुश लक्ष्मी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

0
101
Teacher Khush Laxmi got first place in speed competition
अध्यापिका खुश लक्ष्मी को सम्मानित करते जिला शिक्षा अधिकारी।
  • अध्यापिका का स्कूल पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय रफ्तार प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला पायगा की अध्यापिका खुश लक्ष्मी के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उनका स्कूल पहुंचने पर स्कूल के अध्यापकों तथा ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ।

पाठशाला की मुख्य शिक्षिका राधादेवी ने बताया कि हमारी पाठशाला की शिक्षिका ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल और गांव का जिले भर में नाम रोशन किया है । उक्त प्रतियोगिता में जिले के पांच खंडों से चयनित 225 विद्यार्थियों तथा 25 प्राथमिक शिक्षकों ने भाग लिया था ।

उन्होंने कहा कि इस होनहार अध्यापिका को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहने पर जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष सांवरिया ने स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया तथा एफ एल एन जिला समन्वयक डा. विक्रम सिंह ने भी उक्त अध्यापिका द्वारा टी एल एम में दिए भरपूर योगदान के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की । गांव के सरपंच वीरभद्र और मिडल हैंड सुनीता देवी ने उन्हें बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : तीर्थराज कपाल मोचन मेला में श्रद्घालुओं ने पंजाबी गीतों-भजनों व हरियाणवी रागनियां का उठाया आनंद

यह भी पढ़ें: Rewari News : ऑनलान ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी करने के दो आरोपी गिरफ्तार