(Mahendragarh News) नारनौल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को और अधिक गति देने के लिए राज्य में आगामी 12 अगस्त को विश्व युवा दिवस के मौके पर 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला महेंद्रगढ़ में इस दिन एक ही दिन में 2 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

इस अभियान को कामयाब बनाने के लिए आज वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी उपायुक्त व वन विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की। जिला महेंद्रगढ़ की ओर से एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने रिपोर्ट दी।

वीसी के बाद अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 12 अगस्त को चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत सभी शिक्षण संस्थाओं, पंचायतें, शहरी स्थानीय निकाय, आंगनबाड़ी केंद्रों, सड़कों किनारे तथा पंचायती जमीन पर यह सघन अभियान चलाया जाए। उन्होंने बताया कि अब तक जिला महेंद्रगढ़ में चार लाख पौधे लगाए जा चुके हैं।

merilife.nic.in पोर्टल पर फोटो अपलोड करेंगे नागरिक

एडीसी ने कहा कि इस दिन सभी नागरिक मेरी लाइफ पोर्टल पर जियो टैगिंग करेंगे तथा फोटो अपलोड करेंगे। इसके लिए सभी सोशल मीडिया पर merilife.nic.in पोर्टल का लिंक शेयर किया जाए। उन्होंने कहा कि जन भागीदारी के साथ 12 अगस्त को सभी नागरिक एक साथ इस अभियान में जुड़ेंगे तथा 2 लाख पौधे एक ही दिन में लगाने का लक्ष्य पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि भावनात्मक लगाव के लिए देश के प्रधानमंत्री ने इस अभियान का नाम एक पेड़ मां का नाम रखा है ऐसे में सभी नागरिक इस अभियान को कामयाब बनाएं।

अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह यह सुनिश्चित करें कि इस दिन सभी स्कूलों में बच्चे इस अभियान के साथ जोर-शोर से जुड़ें। इस दौरान वन विभाग की नर्सरियों में छायादार, फलदार व फूलदार पौधे उपलब्ध रहेंगे। इस बैठक में एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह, एक्सइन बीएंडआर अश्वनी कुमार व रेंज ऑफिसर रजनीश यादव के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।