Mahendragarh News : राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में हुआ प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं का आयोजन

0
4
Talent search competitions in Government Women's College Mahindergarh
  • विजेता छात्राएं लेंगी इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर रेवाड़ी में आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में भाग

( Mahendragarh News ) महेंद्रगढ़। राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर रेवाड़ी में आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में भाग लेने हेतु छात्राओं के चयन के लिए दिनांक 26 अक्टूबर शनिवार को प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य श्री महेंद्र सिंह जी के कुशल मार्ग-निर्देशन में संपन्न कराया गया।

इस प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में रंगोली, मेहंदी, पोस्टर मेकिंग तथा गायनसंबंधीप प्रतियोगिताओं जैसे- समूहगान, एकल गायन, कव्वाली इत्यादि विभिन्न गतिविधियों को आयोजित किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में लवली बी.ए. फर्स्ट ने प्रथम स्थान, पूनम बी.ए. फर्स्ट ने द्वितीय तथा विन्नी बी.ए. फर्स्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में नीतू बी.ए. सेकेंड ने प्रथम स्थान, पायल बीकॉम सेकेंड ने द्वितीय तथा स्वाति बीकॉम फर्स्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में मोनिका बी.ए. सेकंड ने प्रथम स्थान प्रियंका बी.ए. फर्स्ट ने द्वितीय तथा आशा बीकॉम फर्स्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूहगान प्रतियोगिता में साक्षी ग्रुप ने प्रथम स्थान शिवानी ग्रुप ने द्वितीय तथा प्रिया ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भजन प्रतियोगिता में श्योकिला प्रथम स्थान, नेहा द्वितीय तथा साक्षी बीए सेकंड तृतीय स्थान पर रही। इसी भांति कव्वाली प्रतियोगिता में हिमानी ग्रुप ने प्रथम पायल ग्रुप ने द्वितीय तथा सोनिया ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीयगायन प्रतियोगिता में साक्षी ने प्रथम स्थान विजेता ने द्वितीय तथा नीशू ने तृतीय स्थान प्राप्त प्राप्त किया।

प्राचार्य महोदय ने विजेता छात्राओं को अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रदान की तथा इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले युव-महोत्सव में पूर्ण तैयारी के साथ भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कला संबंधी प्रतियोगिताओं में डॉ. किरण, डॉ. ज्योति शर्मा एवं डॉ. सुमन ने तथा गायन संबंधी प्रतियोगिताओं में डॉ. शर्मिला यादव, श्रीमती ज्योति शर्मा तथा श्री अजीत बेदी ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति द्वारा किया गया है।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री विष्णु भगवान मंदिर में 2 नवंबर को बनेगा अन्नकूट का प्रसाद