(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। यदुवंशी कॉलेज की मेधावी छात्रा सुषमा पुत्री राकेश ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से अंग्रेजी विषय में पहले ही प्रयास में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा NET में सफलता प्राप्त की है। इस सफलता से सुषमा ने न केवल अपना बल्क़ि अपने माता-पिता की साथ-साथ यदुवंशी कॉलेज का नाम भी रोशन किया । सुषमा ने बताया कि सही मार्गदर्शन और कठिन परिश्रम से किसी भी परीक्षा को पास किया जा सकता है ।

चेयरमैन व पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने छात्रा को बधाई दी

सुषमा की सफलता पर संस्था के चेयरमैन व पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने छात्रा को बधाई दी और उसे सम्मानित किया । संस्था के ग्रुप डायरेक्टर विजय सिंह यादव ने भी सुषमा को बधाई देते हुए कहा कि सुषमा ने अंग्रेजी विषय में नेट की परीक्षा पास करके यदुवंशी कॉलेज का नाम रोशन किया । यदुवंशी डिग्री कॉलेज में जिस प्रकार नेट की मुफ्त कोचिंग दी जाती है यह यदुवंशी की एक नई पहल है और यह विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर भी है । यह कदम छात्रों के बीच शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने में उद्देश्य से उठाया गया है।

इससे विधार्थी शैक्षणिक दृष्टिकोण से सशक्त बनता है । संस्था के वाइस चेयरमैन कर्ण सिंह, चेयरपर्सन संगीता यादव, फाउंडर डायरेक्टर राजेंद्र यादव, डॉ. प्रदीप यादव, कॉलेज प्राचार्य बबरूभान व समस्त स्टाफ ने भी सुषमा की सफलता पर गर्व व्यक्त किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge फ्लैट डिजाइन के साथ ये बेहतरीन फीचर्स