Mahendragarh News : समाजसेवा के बेहतरीन कार्यों के लिए सुरेन्द्र बंटी को गद्दा भेंट कर किया सम्मानित

0
117
Surendra Bunty was honored by presenting him a mattress for his excellent social work
प्रधान सुरेन्द्र बंटी को गद्दा भेंट कर सम्मानित करते।
  • 20 वर्षों से कर रहे है निस्वार्थ भाव से समाजसेवा के कार्य
  • प्रेरणा लेकर अन्य व्यक्ति भी करे इनकी तरह समाज के कार्य

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। आदर्श रामलीला कमेटी के प्रधान सुरेन्द्र बंटी के द्वारा पिछले 20 वर्षों से किए गए निस्वार्थ भाव से समाजसेवा के कार्य के लिए गिरधर कानोड़िया, राजेश लावानिया व राजेश शर्मा द्वारा उन्हें शक्ति की प्रतीक गद्दा भेंट कर सम्मानित किया गया।इस दौरान गिरधर कानोडिया ने कहा कि हम देख रहे हैं की पिछले लगातार अनेकों वर्षो से बेहतरीन कार्य करते हुए इस बार सत्रहवीं रामलीला खिला रहे हैं।

लगातार 13 वर्षों से महेंद्रगढ़ व्यापार मंडल के प्रधान के रूप में सेवा दे रहे हैं। दो योजना 2010 से 2021 तक नगरपालिका में निर्वाचित होकर सेवा दी है। सुरेंद्र बंटी पिछले लगभग 24 साल से लगातार प्रत्येक वर्ग की निस्वार्थ भावना से सेवा कर रहे है। उनकी प्रत्येक व्यक्ति से तारीफ और दुआ सुनकर उनका मनोबल और साहस बढ़ाने के लिए भगवान हनुमान जी की गद्दा भेंट करके उनको सम्मानित किया है ताकि अन्य व्यक्ति भी उनकी तरह समाज के कार्य करें।

इस मौके पर संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी हरि सिंह यादव, लक्ष्मी नारायण सैनी, गोविन्द सैनी, सुरेश गोस्वामी, जुगल राजस्थानी, अशोक चौधरी, जोगेंद्र सेठ, हरिशंकर कौशिक, मनोहर लाल यादव व अन्य अतिथि सुधीर दीवान, ईश्वर सोनी, बस्तीराम एसडीओ, महेश ईसरका आदि मौजूद थे।

 

ये भी पढ़ें : Mahendragarh News : माता भूरा भवानी मंदिर में श्रद्धालुओं ने निकाली ध्वजा यात्रा