• गीता सदियों से मानवता का मार्गदर्शन करती आई है : एसपी पूजा वशिष्ठ
  • एडीसी डॉ. आनंद कुमार शर्मा भी रहे मौजूद

नारनौल। (Mahendragarh News) अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 के तहत आईटीआई मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह की कड़ी में आज दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची। उन्होंने प्रदर्शनी का शुभारंभ करने के बाद अवलोकन किया। गीता पूजन एवं हवन के बाद उन्होंने आज के सेमिनार का शुभारंभ किया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा भी मौजूद थे।

सेमिनार को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि श्रीमद् भागवत गीता सदियों से मानवता का मार्गदर्शन करती आई है। अध्यात्म और जीवन दर्शन से जुड़ा यह महान ग्रंथ हर युग में पथ प्रदर्शक बना रहेगा। कुरुक्षेत्र से श्री कृष्ण ने गीता का ज्ञान दिया जो आज भी दुनिया को राह दिखा रहा है।

उन्होंने कहा कि गीता निष्काम भाव से कर्म करने की सीख देती है। पुलिस के काम में भी भगवान श्री कृष्ण द्वारा कर्म करने का संदेश सहायता करता है। धर्म की स्थापना के लिए कई बार पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ती है लेकिन इरादा हमेशा समाज हित रहता है। गीता यही सिखाती है कि अगर आप सही इरादे को लेकर कर्म करेंगे तो कभी परेशानी नहीं आती। इस अवसर पर नारनौल के एसडीम डॉ. जितेंद्र सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

गीता का ज्ञान एक संजीवनी बूटी : स्नेह दीदी

आईटीआई मैदान में चल रहे तीन दिवसीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्‍वरीय विश्‍वविद्यालय से स्नेह दीदी ने अपने व्याख्यान में कहा कि 5 हजार साल पहले श्रीमद् भागवत गीता के ज्ञान की आवश्यकता थी तो आज हमें उससे कहीं अधिक गीता ज्ञान की आवश्यकता है। हम सबको रोज श्रीमद् भागवत गीता का अध्ययन करना चाहिए। हमारे जीवन में हर रोज कोई न कोई समस्या हमारे सामने खड़ी होती है उस समस्या का समाधान गीता में समाहित है। हर समस्या के समाधान के लिए तथा हर चुनौती को स्वीकार करने के लिए हमें श्रीमद् भागवत गीता का अध्ययन करना बहुत जरूरी है। गीता का ज्ञान एक संजीवनी बूटी है जिसको पढ़ने से और सुनने से आत्मा को बहुत ताकत प्राप्त होती है।

इसके अलावा आज हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ से प्रोफेसर डॉ. दिनेश चहल ने गीता पर अपने व्याख्यान दिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे कर्म करते समय कामनाएं ना रखें। कामनाएं किसी काम की नहीं होती। जो जीवन में कोई काम ना आए उसे कामनाएं कहते हैं। ऐसे में हमें निष्काम भाव से काम करते रहना चाहिए।

इसके अलावा जिओ गीता परिवार से सुरेश कुमार ने अपने व्याख्यान में कहा कि गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज लगातार गीता के ज्ञान को समाज में फैला रहे हैं। हम सबको हर रोज गीता का मनन करना चाहिए। जो व्यक्ति गीता के संदेश को आत्मसात करता है वह हमेशा सफलता के मार्ग पर चलता है।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर दी अपनी सेवाएं

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वैदिक महाविद्यालय अस्पताल पटीकरा से प्रकृति परीक्षण के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. अनामिका ने बताया कि प्रकृति परीक्षण आयुर्वेद की एक प्रक्रिया है जिसके जरिए शरीर की प्रकृति का पता चलता है। इस परीक्षण से आपके जवाबों के आधार पर जीवनशैली के सुझाव भी दिए जाते हैं। आयुर्वेद के मुताबिक शरीर की प्रकृति को वात, पित्त, व कफ तीन दोषों के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है।

उन्होंने बताया कि इन तीनों दोषों को त्रिदोष कहा जाता है। शरीर के कार्यों और स्वास्थ्य को नियंत्रित करने का काम त्रिदोष ही करते हैं। हर दोष की अपनी विशेषताएं, गुण, और कार्य होते हैं। दोषों के असंतुलन या विकृति के कारण शरीर बीमार पड़ता है। इसके अलावा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बागवानी विभाग की ओर से बागवानी योजनाओं, आयुष विभाग की ओर से औषधि के बारे में, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से वाटर लेवल इंडक्टर के बारे में जानकारी दी।

इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाए वहीं कार्यक्रम में नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच भी की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पैनल अधिवक्ताओं ने नागरिकों को मुफ्त कानूनी सलाह व प्राधिकरण की ओर से दी जा रही सेवाओं, पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाले ऋण योजना, भारतीय डाक विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत योजना, के बारे में जागरूक किया। डीआईटीएस कॉमन सर्विस सेंटर का स्टाल लगाकर आधार कार्ड बनाएं । नागरिक संसाधन सूचना विभाग की तरफ से परिवार पहचान पत्र में त्रुटि ठीक की। रोजगार विभाग कार्यालय की ओर से युवाओं को सक्षम योजना, अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी नारनौल की ओर से सोलर पंप लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन बारे, जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से पेंशन व मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के बारे में जागरूक किया।

महिला विकास निगम की ओर से महिलाओं को ऋण योजना व पुलिस विभाग की तरफ से साइबर क्राइम के बारे में लोगों को जागरूक किया वहीं यातायात के नियमों के बारे में भी जानकारी दी। पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग की ओर से पशु किसान क्रेडिट कार्ड व अन्य योजनाओं, जिला रेडक्रॉस समिति की ओर से बुजुर्गों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए फर्स्ट एड व कृत्रिम उपकरण देने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। जिला सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग केंद्र की ओर से प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना व पीएम विश्वकर्म योजना, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की ओर से कृषि यंत्र, कार, हाउसिंग लोन व अन्य योजनाओं, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

यह भी पढ़ें: 8000 से कम कीमत में ये है सबसे Best smartphone

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करें अधिकारी: डीसी डॉ. विवेक भारती