Mahendragarh News : श्री विष्णु भगवान मंदिर में कमेटी की अनिवार्य बैठक का सफल आयोजन

0
97
Successful organization of mandatory meeting of the committee in Shri Vishnu Bhagwan Temple
बैठक करते श्री विष्णु भगवान मंदिर कमेटी के सदस्य।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। श्री विष्णु भगवान मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर परिसर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य हाल ही में सम्पन्न अन्नकूट महोत्सव से संबंधित आय-व्यय का वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत करना और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करना था। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के प्रधान मनोहर लाल झुकिया ने की, जिनकी उपस्थिति में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने सक्रियता से भाग लिया।

प्रधान मनोहर लाल झुकिया ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया और अन्नकूट महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने इस महोत्सव को यादगार बनाने में सभी के सहयोग की सराहना की और इसे भविष्य में भी इसी उत्साह से आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक में कोषाध्यक्ष रामानंद शर्मा ने अन्नकूट महोत्सव के वित्तीय पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आय-व्यय का पूरा विवरण पेश करते हुए बताया कि महोत्सव के आयोजन में किस प्रकार से बजट का प्रबंधन किया गया और सभी आर्थिक लेन-देन को पारदर्शिता के साथ संपन्न किया गया। रामानंद शर्मा के इस लेखा-जोखा की सभी सदस्यों ने सराहना की और कुछ सदस्यों ने महोत्सव के लिए अतिरिक्त आय के स्रोतों पर सुझाव भी दिए।

मंदिर प्रभारी शंकर लाल ने इस अवसर पर सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा की और भविष्य में सभी धार्मिक महोत्सवों के सफल आयोजन के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने समय पर उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और बैठक का समापन किया।

इस बैठक में प्रधान मनोहर लाल झुकिया, कोषाध्यक्ष रामानंद शर्मा, महासचिव डॉ. सुधीर यादव, उपप्रधान सुशील अग्रवाल, प्रदीप निम्भेड़िया, प्रोफेसर तरुण सिंह, रुपेश गर्ग, अमरजीत अरोड़ा, नरेंद्र बैरावासिया, मनोज कुमार, दीपक चौधरी, संजय माधोगढ़िया सहित सभी प्रमुख पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : अंतर राज्जीय श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला 2024 के प्रबंधों को लेकर उपायुक्त ने बैठक कर दिये दिशा-निर्देश

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की बैठक आयोजित