(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। यातायात थाना की पुलिस टीम ने विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिगड़ा महेंद्रगढ़ में विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की पालना करने हेतु प्रेरित किया। निरीक्षक नरेश कुमार ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया व उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रति भी प्रेरित किया। टीम ने उन्हें यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट बांधने, धीमी गति से वाहन चलाने के साथ सुरक्षा उपायों को अपनाने के लिए जागरूक किया। टीम ने बताया कि छोटी-छोटी गलतियों से सड़क दुर्घटना में कई लोग मारे जाते हैं।
टीम ने वहां पर मौजूद सभी को नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन किसी डर या भय से नहीं, बल्कि मन से करें। सभी लोग सड़क पर यात्रा करते समय नियमों का पालन करना शुरू कर दें तो निश्चित रूप से घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग जाएगी।
साथ ही टीम ने विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देकर नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। युवाओं को नशा न करने की शपथ दिलाते हुए जिला महेंद्रगढ़ को नशा मुक्त बनाने का आह्वान किया और कहा कि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है। विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई और इससे होने वाली आर्थिक एवं स्वास्थ्य गत समस्याओं से लोगों को अवगत कराया। साथ ही नशापान को बर्बादी और पिछड़ेपन का कारण बताया।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : क्षत्रिय संघर्ष समिति ने श्याम सिंह राणा के मंत्री बनने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार