- प्रतियोगिताओं में बच्चों को अवश्य भाग लेना चाहिए: डॉ. पवित्रा राव
(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। आरपीएस विद्यालय खातोद में इंटर स्कूल साईस क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 8 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि आरपीएस ग्रुप चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव व अध्यक्ष सेंट्रल यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रामावतार, सीईओ इंजी. मनीष राव, प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी, सीनियर विंग हेड देवेंद्र पूनिया ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके मुख्यातिथि डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता बड़ी अहम होती है। इससे बच्चों को नया सीखने को मिलता है। आज का युग कंपीटशन का युग है। इस तरह की प्रतियोगिता में बच्चों को भाग अवश्य लेना चाहिए। उनके ग्रुप का उद्देश्य समाज को शिक्षित कर कामयाब बनाना है। सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ग्रुप के सीईओ इंजी. मनीष राव ने कहा कि आरपीएस ग्रुप द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है।
उन्होंने अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. रामावतार ने कहा कि आरपीएस ग्रुप पढ़ाई के साथ-साथ खेलों एवं अन्य प्रतियोगिताओं पर भी विशेष ध्यान देते हुए बच्चों की प्रतिभा तरासने का काम कर रहा है। आज विज्ञान का युग है, इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाती है ।
प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने विभिन्न स्कूलों से भाग लेने आए सभी प्रतिभागियों व उनके शिक्षकों का विद्यालय प्रांगण में स्वागत करते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी कल देश का भविष्य होंगे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन ही भविष्य की नींव को निर्धारित करता है। इसलिए सभी विद्यार्थी अनुशासन में रहते हुए शिक्षकों के मार्गदर्शन में आगे बढ़े।
ये रहे विजेता
प्रतियोगिता के इंचार्ज मंजीत यादव ने बताया कि साइंस क्वीज में जॉन डाल्टन टीम 8 से रितु, छवि, हर्षी प्रथम, आर्यभट्ट टीम-1 से अमन, नितिन, पलक द्वितीय तथा श्रीनिवास रामानुजन टीम-5 अतुल, पुलकित, तान्या तीसरे स्थान पर रही। विजेता टीमों को मुख्य अतिथि ग्रुप की चेयरपर्सन, अध्यक्ष सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय के समय स्टाफ सदस्यों ने विजेता टीमों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें : Gurugram News : पति की दीघार्यु के लिए सुहागिनों ने रखा करवाचौथ का व्रत