- राजकीय विद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ
(Mahendragarh News) सतनाली। उच्चतर शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शीतकालीन अवकाश के दौरान सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य जयवीर सिंह ने किया।
स्वयंसेवकों से नशे से दूर रहने और शारीरिक गतिविधियों पर ध्यान देने का आह्वान किया
इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी शिविर के माध्यम से खुद के अंदर राष्ट्र व समाज सेवा, सुरक्षा के प्रति खुद को तैयार करे। उन्होंने स्वयंसेवकों से नशे से दूर रहने और शारीरिक गतिविधियों पर ध्यान देने का आह्वान किया ताकि वह अपने आप को स्वस्थ रख सकें और राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान दे सकें।
कार्यक्रमों में उत्साह से भाग लेने का आह्वान किया
इस अवसर पर एनएसएस कैंप प्रभारी सुनील कुमार ने शिविर के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया और छात्रों से सामुदायिक विकास से जुड़े कार्यक्रमों में उत्साह से भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि एनएसएस अपने आप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक होते हैं।
उन्होंने बताया कि शिविर में बच्चों को सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूक किया जाता है और समाज के प्रति उनका दायित्व बताया जाता है। इस दौरान स्कूल प्रांगण में साफ सफाई की गई तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों और कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : राजकीय महाविद्यालय सतनाली के प्रोफेसर डॉ. आशीष को मिला रामानुजन पुरस्कार