(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। यदुवंशी डिग्री कॉलेज महेंद्रगढ़ के छात्रों ने एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के तहत विश्वप्रसिद सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय हस्तस्लिप मेले का शैक्षणिक भ्रमण किया । यह भ्रमण यदुवंशी ग्रुप के अध्यक्ष के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया । जिसमें छात्रों को भारतीय कला, संस्कृति हस्तस्लिप की विविधता को नजदीक से देखने का अवसर मिला । भ्रमण के दौरान छात्रों ने विभिन्न राज्यों के पारम्परिक हस्तस्लिप, लोक नृत्य, संगीत और खानपान को समझा । छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रोग्रामो का आनंद लिया और स्थानीय कलाकारों से बातचीत कर उनकी कला के बारे में जानकारी प्राप्त की ।
छात्रों को इस मेल के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में कॉलेज के प्रवक्तागन ने बताया
इस अवसर पर कॉलेज के प्रवक्तागन भी साथ रहे जिन्होंने छात्रों को इस मेल के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में बताया । संस्था के डायरेक्टर विजय सिंह यादव ने बताया कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाने के लिए सहायक होते हैं । उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रकार की यात्रा छात्रों के सामाजिक व सांस्कृतिक विकास के लिए महत्वपूर्ण होती है । यदुवंशी के वाइस चेयरमैन, चेयरपर्सन, यदुवंशी कॉलेज के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने भी छात्रों का उत्साह वर्धन किया और उन्हें भारतीय परंपराओं को समझने का संदेश दिया । छात्रों ने भी इस यात्रा को यादगार और प्रेरणादायक बताया और कॉलेज प्रशासन का इस यात्रा के लिए आभार व्यक्त किया ।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पैदल स्कूल जा रही छात्रा को डंपर ने टक्कर मारकर किया घायल
यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro इन बेहतरीन फीचर्स के अलावा कैमरा है बहुत खास