• जिला स्तरीय योगासन प्रतिस्पर्धा में श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के प्रियांशु, जीविका व शौर्य ने जीते गोल्ड
  • भारत देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में किया जा रहा है योग :  बीरसिंह

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़।
> जिला स्तरीय योगाशन स्पोर्ट्स प्रतिस्पर्धा में श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के योगा विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर स्कूल एंव जिले का नाम गोर्वांवित किया है। योगार्थियों के लिए स्कूल में पहुंचने पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन डॉ. बीरसिंह यादव मुख्य रुप से उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य डॉ. एस.एस. यादव द्वारा की गई।

इस बारें में जानकारी देते स्कूल कॉर्डिनेटर स्मृति शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय योगाशन स्पोर्ट्स प्रतिस्पर्धा 1 सितम्बर को एचपीएस स्कूल नारनौल में आयोजित की गई। जिसमें कक्षा सातवीं के प्रिंयान्शू पुत्र सुनील कुमार, जीविका पुत्री संजय कुमार व शौर्य पुत्र राधेश्याम ने गोल्ड मेडल जीता। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन डॉ. बीरसिंह यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग को भारत देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में किया जा रहा है। योग को भारत देश शुरुआत से ही जानता है तथा गुरुकुल परंपरा में योग को एक विशेष स्थान दिया गया था। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को जीवन की हर चुनौती से लड़ने के लिए तैयार किया जाता था। उन्होंने कहा कि योग से न केवल शरीर ही बल्कि मन भी स्वस्थ रहता है।  इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य डॉ. सुमेर सिंह यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज तनाव भरे इस जीवन में हर किसी को योग करने की जरूरत है। योग से ही हम निरोग रह सकते है, लेकिन योग करके श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के प्रियांशू, शौर्य व जीविका ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मेंडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News :  यदुवंशी कॉलेज के खिलाड़ियों का योग स्पर्धा में स्टेट लेवल पर हुआ चयन