Mahendragarh News : हकेवि के विद्यार्थियों ने स्कूली छात्राओं को स्वच्छता के महत्त्व से कराया अवगत

0
99
Students of Haryana Central University made school girls aware of the importance of cleanliness
स्कूली छात्राओं को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराती हकेवि की छात्रा।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई दो ने स्कूली छात्राओं के लिए स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया। छात्राओं में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से को सेठ अमीलाल राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, बसई में विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता, उचित हाथ धोने की तकनीक, मासिक स्वास्थ्य, संतुलित पोषण और सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूक किया गया।

विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि इस जागरूकता अभियान में 80 से अधिक छात्राओं ने भागीदारी की। जागरूकता अभियान की शुरुआत में सुप्रिया, श्रुति, ममता और श्रुति ने पीपीटी के माध्यम से स्वास्थ्य और स्वच्छता के विषयों पर प्रकाश डाला। इशा सेठी ने बीएमआई का अर्थ और उपयोग को विस्तार से बताया। सुश्री और निकिता ने फीडबैक फॉर्म के माध्यम से प्रश्न पूछा तथा खोलाना और अंकिता ने हाथ धोने की तकनीक को प्रदर्शित किया।

सेठ अमीलाल राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, बसई के प्रधानाचार्य श्री रणवीर कुमार ने हकेवि के विद्यार्थियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जागरूकता अभियान हमारे विद्यालय की छात्राओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति सजग करने में मददगार साबित होगा। इस कार्यक्रम के आयोजन में एनएसएस, यूनिट दो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश उपाध्याय, इंटर्नशिप इंचार्ज डॉ. आशीष कुमार धवन तथा विद्यालय के शिक्षक पूजा चौहान, शीला और सतीश पाल ने सक्रिय भागीदारी की।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : क्षत्रिय संघर्ष समिति ने श्याम सिंह राणा के मंत्री बनने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार