Mahendragarh News : राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने किया पिलानी राजस्थान का भौगोलिक भ्रमण

0
110
Students of Government Women's College did a geographical tour of Pilani, Rajasthan
पिलानी राजस्थान का भौगोलिक भ्रमण करते राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राएं।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ के भूगोल विभाग के एम.एससी भूगोल अंतिम वर्ष की छात्राओं ने पिलानी राजस्थान का दिनांक 9.11.2024 को भौगोलिक भ्रमण किया। छात्राओं ने सर्वप्रथम पिलानी स्थित पंचमटी का भ्रमण किया। पंचमटी में रामायण की विभिन्न दृश्यों को दर्शाया गया है। इसके बाद छात्राओं ने बिट्स पिलानी स्थित म्यूजियम का दौरा किया।

म्यूजियम में रखें सुदूर संवेदन से संबंधित मॉडल को समझा और वहां पाया कि प्रत्येक गतिविधि सेंसर से निर्धारित होती है। इसी कड़ी में छात्राओं ने बिट्स पिलानी कैंपस में स्थित सफेद मार्बल से निर्मित सरस्वती टेंपल का दर्शन किया । यहा सफेद मार्बल राजस्थान के मकराना से लाकर लगाया है।

इसके बाद छात्राओं ने पिलानी के बाजार का दौरा किया और वहां की सेटलमेंट को समझा। आते समय छात्राओं ने अरावली पर्वत श्रृंखला के माधोगढ़ पहाड़ी का दौरा किया। पहाड़ी पर पाए जाने वाली वनस्पति एवं पहाड़ी पर होने वाले निक्षेप को समझा। वह भूगोल विभाग के स्टाफ सदस्य श्री नवीन कुमार, श्रीमती मंजू पूनम एवं श्री वीरेंद्र कुमार ने छात्राओं को भोगोलिक जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री महेंद्र सिंह ने बताया कि इस प्रकार के अध्ययन से शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य पूरा होता है।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : गीता जयंती महोत्सव को लेकर स्वामी ज्ञानानंद महाराज व कैबिनेट मंत्री से मिले चरणदास महाराज