Mahendragarh News : हकेवि में विद्यार्थियों ने ली नशे से दूर रहने की शपथ

0
100
Students in Hakevi took oath to stay away from drugs
विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), यूथ रेडक्रॉस (वाईआरसी), छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय के समन्वय में नशा उन्मूलन प्रकोष्ठ द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सामूहित शपथ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने प्रतिभागी विद्यार्थियों, शोधार्थियों, संकाय सदस्यों व कर्मचारियों को नशे से दूर रहने और इससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई।

आयोजन में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि यह अभियान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं तथा युवा शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए यह अति आवश्यक है कि अधिक से अधिक युवा नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़ें और भारत को नशा मुक्त बनाएं।

नशा उन्मूलन प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान की सफलता के लिए सामूहिक संकल्प के साथ हर व्यक्ति को अपना योगदान देना अनिवार्य है। एकजुट होकर ही समाज, परिवार व देश को नशे से बचाया जा सकता है और इस बदलाव की शुरुआत स्वयं से करनी होगी। आयोजन में विश्वविद्यालय के 150 से अधिक विद्यार्थियों से हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा और डॉ. नीरज करण सिंह ने भी इस अवसर पर विश्वविद्यालय में नशे के विरूद्ध जागरूकता हेतु विभिन्न आयोजनों पर जोर दिया। इस अवसर पर शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. संजीव कुमार, प्रो. पायल चंदेल, प्रो. राजेश कुमार गुप्ता, प्रो. सुरेंद्र सिंह व डॉ. रूपेश देशमुख सहित शिक्षक, विद्यार्थी, शोधार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।