(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के ट्रेनिंग सेल द्वारा ‘बायोडाटा निर्माण एवं साक्षात्कार तैयारी‘ पर केंद्रित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार से संबंधित कौशल विकसित करने में सहायता प्रदान करना था। कार्यशाला में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 150 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। कार्यशाला में विश्वविद्यालय के कुलपति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि सुश्री अलका मदान विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहीं।
कुलपति बोले जॉब सेक्टर में सफलता के लिए एआई का ज्ञान आवश्यक
प्रो. टंकेशवर कुमार ने अपने उद्बोधन में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण और कौशल विकास के महत्व पर प्रकाश डाला। कुलपति ने जॉब सेक्टर में सफलता के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के ज्ञान को आवश्यक बताया। उन्होंने रचनात्मकता की भूमिका पर भी चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को तकनीक के उपयोग करने के साथ-साथ उसकी चुनौतियों से अवगत रहने की सलाह दी।
कार्यशाला में करियर विकास और कॉर्पोरेट प्रशिक्षण की विशेषज्ञ सुश्री अलका मदान ने विद्यार्थियों को बायोडाटा लेखन, साक्षात्कार कौशल और पेशेवर प्रस्तुतीकरण के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग सेल के निदेशक प्रो. विकास गर्ग ने विद्यार्थियों की उद्योग-उन्मुख तैयारी की आवश्यकता पर जोर दिया। ट्रेनिंग सेल की उपनिदेशक डॉ. स्नहेसता ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में ट्रेनिंग सेल के उपनिदेशक डॉ. अमित कुमार, डॉ. दिव्या व इंजीनियर तरुण सिंह ने सक्रिय भागीदारी की। प्रतिभागियों ने सत्र के संवादात्मक और व्यावहारिक दृष्टिकोण की सराहना की।
यह भी पढ़ें: Forever young : हमेशा जवान बने रहने के घरेलू नुस्खे
यह भी पढ़ें: POCO X7 Pro पर बड़ा डिस्काउंट, देखें सभी ऑफर्स