(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। श्री बाला जी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जांट में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख अध्ययन केंद्र के सहयोग से संकल्प दिवस के उपलक्ष्य में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान के माध्यम से विद्यालय के विद्यार्थियों ने पाकिस्तान व चीन अधिक्रांत जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के क्षेत्रों और उनकी भारत के लिए महत्ता को जाना – समझा।

विभिन्न राजनैतिक कारणों से जम्मू-कश्मीर व लद्दाख का एक बड़ा हिस्सा भारत का होकर भी उससे अलग है : डॉ. विवेक बाल्यान

इस अवसर पर विशेषज्ञ वक्ता के रूप में जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख अध्ययन केंद्र, हरियाणा प्रांत के सचिव डॉ. विवेक बाल्यान उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के संचालक श्री कैलाश कौशिक ने की। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख अध्ययन केंद्र की ओर से विद्यार्थियों को एक संकल्प भी दिलाया गया। जिसका उद्देश्य उन्हें चीन व पाकिस्तान अधिक्रांत जम्मू-कश्मीर के क्षेत्र को पुनः प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना था। विशेषज्ञ वक्ता ने अपने संबोधन में विस्तार से बताया कि किस तरह से विभिन्न राजनैतिक कारणों से जम्मू-कश्मीर व लद्दाख का एक बड़ा हिस्सा भारत का होकर भी उससे अलग है।

उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को पर्यटन, आर्थिक विकास व सुरक्षा आदि की दृष्टि से इस अधिक्रांत क्षेत्र की महत्ता से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अब समय सीधे लड़ाई से पहले जनमानस को जागरूक करने का है। यदि भारतीय एकजुट होकर यह संकल्प लेते हैं कि वे पाकिस्तान व चीन द्वारा अधिक्रांत क्षेत्र को पुनः प्राप्त करेंगे तो इस लक्ष्य की पूर्ति दूर नहीं है।

स्कूल की संचालक श्री कैलाश कौशिक ने अध्यक्षीय संबोधन में विद्यार्थियों को संकल्प दिवस और उसके महत्त्व को जानने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पर पाकिस्तान व चीन का अवैध कब्जा किसी भी सूरत में उचित नहीं है और इस दिशा में जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख अध्ययन केंद्र के द्वारा जारी प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में इस विषय की जागरूकता बेहद सकारात्मक प्रयास है। अवश्य ही हम सभी का दायित्व है कि हम अखंड भारत के निर्माण में योगदान दें। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: 6500mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo T4x 5G