Mahendragarh News : छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को साईबर अपराध के बारे में किया जागरूक

0
223
Students and teachers were made aware about cyber crime
पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को साईबर अपराध के बारे में जागरूक करते एसआई मनीषा।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़।  साइबर अपराध की रोकथाम के लिए और जनता को जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा प्रत्येक माह के पहले बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। एसपी अर्श वर्मा के दिशा–निर्देशों में जिला पुलिस द्वारा मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, मजबूत पासवर्ड, सॉफ्टवेयर अपडेट, फाइनेंसियल फ्रॉड से बचाव व सोशल मीडिया के सुरक्षित प्रयोग को केंद्र में रखकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। थाना शहर महेंद्रगढ़ से एसआई मनीषा ने साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि प्रायः देखने में आता है कि हर आयु वर्ग के लोग इंटरनेट का उपयोग करते समय अपने हित की साईबर सुरक्षा में चूक जाते हैं। जिसके कारण साईबर अपराध किसी-न-किसी रूप में उपयोगकर्त्ता को अपना शिकार बना लेता है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सामान खरीदने व बेचने के लिए विज्ञापन किया जाता है व लोगों से धोखाधड़ी की जाती है। साईबर ठगों द्वारा रिश्तेदार या परिचित व्यक्ति बनकर सोशल मीडिया कॉल व मैसेज द्वारा विपत्ति बताकर ऑनलाईन पैसे भेजने को कहा जाता है।

ऑनलाईन लोन देने या दिलवाने के नाम पर लोगों से पैसे ठगे जाते हैं। ठगों द्वारा रिश्तेदार या परिचित बनकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से करने वाली ठगी के सम्बन्ध मे पहले अपने उस रिश्तेदार को उसके खुद के फोन नम्बर पर सम्पर्क करके पूछताछ करें। फेसबुक/इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी एकाउन्ट होने वाली ठगी से बचने के लिए अपना फेसबुक एकाउन्ट को प्राईवेट रखें व समय-समय पर पासवर्ड बदलें और विशेष वर्ण का प्रयोग कर मुश्किल पासवर्ड लगाएं। इसके साथ ही अपनी आईडी में मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन का भी प्रयोग करें। फेसबुक/इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लड़की के नाम से मित्र अनुरोध भेजकर जाल में फंसाकर पैसे मांगने से होने वाली ठगी से बचने के लिए अंजान लोगों से सावधानीपुर्वक ही दोस्ती करें। किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक ना करें। आधिकारिक साईट पर ही शॉपिंग करें। कस्टमर केयर के टोल-फ्री नम्बरों का ही प्रयोग करें। गुगल प्ले स्टोर से कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करते समय उनके द्वारा मांगी गई परमिशन को ध्यानपूर्वक पढ़कर ही एक्सेस दें।

 

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : राष्ट्र को महान बनाने में शिक्षक का अहम योगदान : मनोज गौतम