पायगा पाठशाला की छात्रा ने नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की  

0
308
Mahendragarh News/Student of Payaga Pathshala got success in the entrance examination of Navodaya Vidyalaya
Mahendragarh News/Student of Payaga Pathshala got success in the entrance examination of Navodaya Vidyalaya

आज समाज डिजिटल, Mahendragarh News :

 

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :राजकीय प्राथमिक पाठशाला पायगा की छात्रा कनिका पुत्री अशोक कुमार ने नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने माता-पिता तथा विद्यालय का नाम रोशन कर उस मिथक को भी असत्य सिद्ध किया है जिसमें प्रायः यह कहा जाता है कि सरकारी स्कूलों में अच्छी पढ़ाई नहीं होती।

 

 

Mahendragarh News/Student of Payaga Pathshala got success in the entrance examination of Navodaya Vidyalaya
Mahendragarh News/Student of Payaga Pathshala got success in the entrance examination of Navodaya Vidyalaya

 

छात्रा ने सफलता का श्रेय माता-पिता तथा शिक्षिका को दिया

उक्त होनहार एवं प्रतिभा की धनी छात्रा की शिक्षिका खुश लक्ष्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त छात्रा ने नवोदय परीक्षा की कहीं भी कोचिंग नहीं ली। यह विद्यालय स्टाफ की मेहनत व छात्रा की अध्यन में रुचि का ही सुफल है। उन्होंने छात्रा की शानदार सफलता पर खुश होकर मुंह मीठा कराने के साथ ही पुरुस्कार देकर पुरस्कृत भी किया। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा शिक्षिका खुश लक्ष्मी को दिया।

 

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन