आज समाज डिजिटल, Mahendragarh News :
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :राजकीय प्राथमिक पाठशाला पायगा की छात्रा कनिका पुत्री अशोक कुमार ने नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने माता-पिता तथा विद्यालय का नाम रोशन कर उस मिथक को भी असत्य सिद्ध किया है जिसमें प्रायः यह कहा जाता है कि सरकारी स्कूलों में अच्छी पढ़ाई नहीं होती।
छात्रा ने सफलता का श्रेय माता-पिता तथा शिक्षिका को दिया
उक्त होनहार एवं प्रतिभा की धनी छात्रा की शिक्षिका खुश लक्ष्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त छात्रा ने नवोदय परीक्षा की कहीं भी कोचिंग नहीं ली। यह विद्यालय स्टाफ की मेहनत व छात्रा की अध्यन में रुचि का ही सुफल है। उन्होंने छात्रा की शानदार सफलता पर खुश होकर मुंह मीठा कराने के साथ ही पुरुस्कार देकर पुरस्कृत भी किया। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा शिक्षिका खुश लक्ष्मी को दिया।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत