(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा तालाब प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रभाकर कुमार वर्मा ने आज हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के विद्यार्थियों के साथ मिलकर ग्रामीणों में तालाबों के प्रति जागरूकता लाने के लिए गांव पाली के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जागरूकता अभियान की शुरुआत की।
महेंद्रगढ़ के विद्यार्थी अमृत सरोवरों के बेहतर रख रखाव के लिए लोगों को जागरूक करेंगे
प्रभाकर कुमार वर्मा ने कहा कि हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के विद्यार्थी अमृत सरोवरों के बेहतर रख रखाव के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। प्रभाकर कुमार वर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा अमृत सरोवरों के जल सरक्षण और संवर्धन के बारे में आमजन में जागरूकता लाई जाएगी।
हरियाणा तालाब प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रभाकर कुमार वर्मा ने जिला के गांव पाली में बने अमृत सरोवर का निरीक्षण के बाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और अधिकारियों तथा ग्राम पंचायत व मौजिज लोगों की कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यशाला में कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियो दिए। साथ ही तालाब पर विद्यार्थियों और ग्रामीणों के साथ मिलकर साफ सफाई करवाने के लिए प्रेरित भी किया।
हरियाणा सरकार ने अक्तूबर-2018 में हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण का गठन किया गया था
वाइस चेयरमैन प्रभाकर कुमार वर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अक्तूबर-2018 में हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण का गठन किया गया था। उन्होंने कहा कि हरियाणा ऐसा पहला प्रांत है, जहां तालाब प्राधिकरण का गठन किया गया है। पाली गांव में स्थित तालाबों पर प्राधिकरण द्वारा कार्य किया जा रहा है।
वाइस चेयरमैन ने कहा कि प्रदेश में 19500 के लगभग तालाब हैं। इनमें से 6934 तालाबों को प्राधिकरण द्वारा जीर्णोद्धार के लिए अपने कार्य योजना में लिया गया है। इनमें से अब तक 852 तालाबों को पौण्ड अथॉरिटी द्वारा और मनरेगा द्वारा 1299 तालाबों को तैयार किया गया है।
उन्होंने कहा कि अमृत सरोवरों के जीर्णोद्धार कार्यों में फूटपाथ, बैठने के लिए कुर्सियां, किनारे पर वृक्ष लगाना, कैटल घाट बनाना, एलईडी लाइटिंग करना तथा गन्दे पानी को वेटलैंड टेक्नोलॉजी से ट्रीट करना, मच्छली पालन, पशुओं के लिए पीने योग्य पानी तैयार करना और खेती के लिए सिंचाई आदि के लिए पानी को ट्रीट करना शामिल हैं।
प्रभाकर ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सभी ने तालाबों के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कार्य को ठीक से करने का निर्णय लिया है । हरियाणा तालाब प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रभाकर कुमार वर्मा की अध्यक्षता में तालाबों पर किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी और उनकी भूमिका बताई गई। साथ ही ग्रामीणों को तालाबों की साफ सफाई और रख रखाव के विषय मे जागरूक किया गया। उन्होंने हरियाणा सरकार की तालाबों के रखरखाव की योजना के तहत तालाबों पर तय किए गए अलग-अलग प्रकार के राष्ट्रीय व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी भी दी।
इस मौके पर हरियाणा तालाब प्राधिकरण के अन्य अधिकारी, प्रोफेसर मोना शर्मा, प्रोफेसर नीलम सांगवान, डॉ. अनिता सिंह, डॉ. समिता, डॉ. विक्रम, डॉ. भूपेंद्र, डॉ. अनूप, एसडीओ पंचायती राज कुलदीप, सरपंच देशराज फौजी व अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।