(Mahendragarh News) नारनौल। राजकीय महाविद्यालय कृष्ण नगर के अर्थशास्त्र सहायक प्राध्यापक सुभाष सिंह को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी की ओर से यूनिवर्सिटी कोर्ट मेंबर चुने जाने पर महाविद्यालय में पहुंचने पर सभी स्टाफ सदस्यों ने भव्य स्वागत कर शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय के प्राचार्य अजीत सिंह ने अर्थशास्त्र सहायक प्राध्यापक सुभाष सिंह को यूनिवर्सिटी कोर्ट मेंबर चुने जाने पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. सुमन यादव ने बधाई देते हुए कहा कि इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के तहत आने वाले सभी राजकीय और राजकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के टीचिंग सदस्यों ने आप पर भरोसा जताया है। इसके अलावा महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सीपी यादव व अन्य स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी। नवनियुक्त विश्वविद्यालय कोर्ट मेंबर सुभाष सिंह ने आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय से संबंधित समस्याओं का समाधान करवाने का पूरा प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें: Motorola Moto G64 5G भारत में लॉन्च, देखें क्या है खास