Mahendragarh News : हवन पूजन से हुआ श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह अमृत महोत्सव का समापन

0
214
Srimad Bhagwat Katha Week Amrit Mahotsav concluded with Havan Pujan.
श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह अमृत महोत्सव के समापन पर हवन करते श्रद्धालु।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति महेंद्रगढ़ की ओर से स्थानीय करेलिया बाजार स्थित बाबा जयरामदास धर्मशाला में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह अमृत महोत्सव का समापन हरिद्वार से पधारे महामंडलेश्वर श्रीश्री1008 स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में गत दिवस शनिवार को हवन पूजन से किया गया तथा दिल्ली से पधारे गायक कलाकार अशोक नागपाल की ओर से भजनों की शानदार प्रस्तुति दी भी गई।

इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति महेंद्रगढ़ के प्रधान मुकेश मेहता, मूलचंद शर्मा, देवराज शर्मा एवं सरपंच रेणुबाला सपरिवार थे जबकि हवन पूजन का कार्य पंडित विनोद शास्त्री जी ने विधिवत मंत्रोच्चार से करवाया ।

हवन पूजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गुरु जी ने बताया कि भारतीय परंपरा में प्रातःकाल उठकर हवन पूजन करने का बहुत ही महत्व है। धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ विज्ञान की दृष्टि से भी इसके अनेक लाभ हैं। सनातन धर्म में कोई भी धार्मिक अनुष्ठान हवन के बिना अधूरा समझा जाता है। हवन वातावरण को शुद्ध करने में अहम भूमिका निभाता है। इससे आसपास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है ।

अंत में श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति के प्रधान मुकेश मेहता ने गुरु जी के साथ आए सभी शिष्यों तथा सात दिवसीय कथा के दौरान प्रसंग से सम्बंधित मनमोहक झांकियां बनाने के लिए मास्टर अमरसिंह सोनी का आभार प्रकट किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने 8 दिनों तक दुर्लभ संत के दर्शन करने व कथा श्रवण करने आए सभी भक्तों का धन्यवाद किया और गीता विज्ञान प्रचार समिति के सभी सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि जिस तरह से पिछले 55 वर्षों से महेंद्रगढ़ के भक्तों पर अपना आशीर्वाद बनाए हुए हैं इसी तरह आगे भी 150 वर्षों तक अपना आशीर्वाद बनाए रखें और आने वाली पीढ़ी को इसी प्रकार गीता का ज्ञान देकर विश्व कल्याण का कार्य करते रहें।इस अवसर पर श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों के अतिरिक्त काफी संख्या में गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।