(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग प्रौद्योगिकी विभाग ने खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। आयोजन में क्रिकेट, बैडमिंटन, रस्साकशी, लेमन रेस, 400 मीटर दौड़ और 100 मीटर दौड़ सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विजेता प्रतिभागियों का पुरस्कृत किया।
कुलपति ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए विभाग को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लेकर खेल आयोजनों से सीख लेनी चाहिए। उन्हें जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखना चाहिए जो उन्हें हमेशा एक बेहतर इंसान बनाता है।
कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने पर्यावरण स्थिरता के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में एसओईटी खंड के सामने एक पौधा लगाया। खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट में टीम ए, रस्साकशी में टीम बी (महिला), द्वितीय वर्ष के छात्र (पुरुष), महिला बैडमिंटन में तनुश्री, पुरुष बैडमिंटन जकारिया, 400 मीटर लेमन रेस में रितिका, पुरुष में रोहित यादव, 100 मीटर महिला रेस में प्रियंका विजेता रहीं। स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के डीन प्रो. फूल सिंह ने प्रतिभागियों को इस तरह के आयोजनों में प्रतिभागिता के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग प्रौद्योगिकी विभाग के शिक्षक प्रभारी डॉ. शम्मी मेहरा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अथक प्रयासों के लिए संकाय और स्टाफ सदस्यों श्री अनिल, श्री तरुण और श्रीमती सुमन, श्री दीपक कुमार शर्मा और श्री राकेश का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाकर भाजपा आम नागरिकों को देगी सहुलियत: धुमन सिंह
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डिजिटल करेंसीज इन द न्यू ग्लोबल वर्ल्ड ऑर्डर का कुलपति ने किया विमोचन