Mahendragarh News : प्रवक्ता ने झुग्गी पाठशाला के बच्चों के साथ मिलकर मनाया पोते का जन्मदिन

0
197
Spokesperson celebrated grandson's birthday with children of slum school
जन्मदिन पर झुग्गी पाठशाला के बच्चों को पाठ्य सामग्री, बिस्कुट आदि बांटते।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। महाराणा प्रताप चौक के पास प्रयास श्रीबालाजी संस्था द्वारा संचालित झुग्गी पाठशाला में महेंद्रगढ़ शहर निवासी सज्जन सिंह प्रवक्ता हिन्दी ने अपने पोते इशान का जन्मदिन पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों के बीच मनाया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को पाठ्य सामग्री बिस्कुट आदि दे कर अपनी खुशी बच्चों के साथ मिलकर मनाईं।

इस दौरान संस्था सचिव सज्जन सिंह ने बताया कि शहर के प्रबुद्ध जन आ करके अपनी खुशी का इजहार करके बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री, बैग आदि देकर ज्ञान दान में सहयोग करते हैं ।

विदित रहे कि संस्था इस तरह की पाठशालाएं चलाकर घुमंतु झुग्गी बस्ती, गरीबों, मजदूरों कूड़ा करकट बिनने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ कर उन्हें निकटतम विद्यालयों में भेजने के लिए तत्पर है और जो बच्चे विद्यालय जा रहे हैं।

उनका सायंकालीन कक्षाएं लगाकर उन्हें गृहकार्य के साथ-साथ आत्म निर्भर बनाने के लिए सिलाई सेंटर, ब्यूटीशियन, कंप्यूटर आदि रोजगार परक कोर्स करवा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिये तत्पर है ।

इस अवसर पर डाक्टर उमेश, मोनिका, मोक्षित, कपिल, अंकित, मनोज मेघनवास वह आदि उपस्थित रहे।