Mahendragarh News : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गांवों में होगा स्पेशल ग्राम सभाओं का आयोजन

0
86
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गांवों में होगा स्पेशल ग्राम सभाओं का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गांवों में होगा स्पेशल ग्राम सभाओं का आयोजन

(Mahendragarh News) नारनौल। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार ने आज अपने कार्यालय में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला के गांवों में स्पेशल ग्राम सभाओं के आयोजन करने के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि 8 मार्च को जिला के सभी गांव में स्पेशल ग्राम सभाओं का आयोजन कर स्वच्छता एवं जल के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

स्पेशल ग्राम सभाओं में स्वच्छता एवं जल के मुद्दों पर की जाएगी चर्चा

उन्होंने बताया कि निदेशालय से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार इसमें मुख्य रूप से जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, एचएसआरएलएम व पंचायती राज सदस्यों की मुख्य भुमिका रहेगी।
खण्ड व ग्राम स्तर पर वाश (धुलाई-जल, स्वच्छता और स्वच्छता) दौड़, अभिनन्दन समारोह, महिला के साथ सभा, महिला हितैषी ग्राम पंचायतों का चयन व प्रदर्शन, नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक प्रदर्शन पैनल चर्चा व कहानी कहने का सत्र, प्रशिक्षण सत्र, स्वयं सहायता समूहों द्वारा मेले का आयोजन आदि गतिविधिया आयोजित की जाएंगी। खण्ड स्तर पर जल एवं स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों की महिला सरपंच को सम्बन्धित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M06 5G 10,000 से कम में 50 मेगापिक्सल वाला सैमसंग का धसू स्मार्टफोन