Mahendragarh News : स्लम एरिया के बच्चों के लिए 25 नवंबर से लगेंगे विशेष कैंप

0
106
Special camps will be organized for children from slum areas from November 25
एडीसी डॉ. आनंद कुमार शर्मा।
  • बच्चों के जरुरी कागजात तैयार करवाए जाएंगे
  •  एडीसी आनंद शर्मा ने जारी किया शेड्यूल

(Mahendragarh News) नारनौल। झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे बच्चों के उत्थान के लिए जिला प्रशासन 25 नवंबर से विशेष कैंप लगाने जा रहा है। इस संबंध में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने आज शेड्यूल जारी कर दिया है। एडीसी ने बताया कि इन पुनरुत्थान कैंप के दौरान इन स्लम एरिया के बच्चों के विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट तथा कागजात आदि तैयार किए जाएंगे। जिला प्रशासन के पास इन बच्चों का पूरा आंकड़ा पहुंच चुका है। जिला में लगभग 150 ऐसे बच्चे हैं। इनमें ज्यादातर दूसरे राज्यों से यहां पर मजदूरी करने वाले नागरिकों के बच्चे हैं।

एडीसी ने कहा कि इस वंचित वर्ग को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं देना हम सब का कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, मेडिकल सर्टिफिकेट तथा अन्य प्रकार के सर्टिफिकेट सहित कागजात तैयार करवाए जाएंगे।

इन स्थानों पर लगेंगे मेगा कैंप

नारनौल। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि 25 व 26 नवंबर को सुबह 9 से सांय 5 बजे तक स्लम जागृति ओपन सेंटर होम पटीकरा में मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 27 नवंबर को राजकीय प्राथमिक पाठशाला माजरा खुर्द में, 28 को बाल भारती पब्लिक स्कूल नांगल चौधरी में, 29 नवंबर को मदर्स चॉइस प्ले स्कूल खोड मोड अटेली में तथा 2 दिसंबर को यदुवंशी स्कूल बाढडा रोड़ सतनाली में सुबह 9 से सांय 5 बजे तक कैंप का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कार्तिक पूर्णिमा व गुरुपर्व के अवसर पर तीर्थराज कपाल मोचन मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डीसी ने महेंद्रगढ़ में सुनी 45 शिकायतें