Mahendragarh News : एसपी ने नगरपालिका चुनाव के मद्देनजर कनीना क्षेत्र के बूथों का लिया जायजा

0
75
एसपी ने नगरपालिका चुनाव के मद्देनजर कनीना क्षेत्र के बूथों का लिया जायजा
एसपी ने नगरपालिका चुनाव के मद्देनजर कनीना क्षेत्र के बूथों का लिया जायजा

(Mahendragarh News) कनीना। अटेली, कनीना नगरपालिका चुनाव 2025 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने कनीना के मतदान केंद्रों एवं रूटचार्ट का निरीक्षण किया। मतदान केंद्रों में उपलब्ध संसाधनों की जांच कर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। इसके अलावा रूट चार्ट, बूथ का कम्युनिकेशन प्लान एवं सभी बूथों में मूलभूत सुविधाएं समेत अन्य महत्वपूर्ण चीजों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा संबंधी पहलुओं का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बूथों पर पाई खामियों को दूर करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित क्षेत्रों के लोगों से मुलाकात की, उनको बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। चुनाव में गड़बड़ियों से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध सूचना मिलती है तो जिला प्रशासन को तुरंत सूचित करने को कहा गया।

एसपी ने लोगों को शांतिपूर्ण एवं निर्भीक होकर मतदान करने के लिए आश्वस्त किया

उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान सभी बूथों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान संबंधित थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: 6500mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo T4x 5G